सुषमा स्वराज के निधन से शोक में डूबा खेल जगत, सहवाग-गंभीर समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि

Sushma Swaraj Passes Away (सुषमा स्वराज का निधन) पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का मंगलवार को ऐम्स में दिल का दौरा पड़ने से निधन (Sushma Swaraj Passes Away) हो गया। वह 67 साल की थी। अपने लोकप्रिय नेता सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश शोक में डूब हुआ है। खेल जगत (Sports Fraternity) में भी शोक की लहर है। तमाम लोगों के साथ खेल बिरादरी की विभिन्न हस्तियों ने भी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज निधन पर शोक व्यक्त किया है।
खेल बिरादरी की विभिन्न हस्तियों ने शोक व्यक्त किया
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन से बहुत दुखी हूं। एक वरिष्ठ नेता और बीजेपी की स्तंभ, उनको सभी बहुत प्रेम करते थे। उनको हमेशा उन नेताओं में शुमार किया जाएगा जो हमेशा मदद के लिए तैयार रहती थीं। उनके परिवार व मित्रों के साथ मेरी संवेदना है। भारत के लिए बड़ी क्षति।
I'm beyond aggrieved at the passing away of Smt. #SushmaSwaraj A veteran politician and a pillar of the BJP, she was loved by everyone. She will be remembered as the most endearing & helpful politicians of recent times. My condolences to her family and friends. A huge loss for 🇮🇳 pic.twitter.com/JdI0vPxRJP
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 6, 2019
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा, सुषमा स्वराज जी के परिवार प्रति संवेदना। ओम शांति। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सुषमा स्वराज मेरी सबसे फेवरेट राजनेता में से एक थीं। देश को बड़ा नुकसान।
Heartfelt condolences to family and admirers of #SushmaSwaraj ji. Om Shanti 🙏🏼 pic.twitter.com/c3RTBJxgXe
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 6, 2019
दिग्गज पहलवान सुशील कुमार भी सुषमा स्वराज के निधन से काफी दुखी है। उन्होंने लिखा, पूर्व विदेश मंत्री के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। सुषमा स्वराज जी के परिवार के प्रति संवेदना। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा, अभी भी इस खबर पर यकीन नहीं हो पा रहा। यह काफी परेशान करने वाला है। देश के लिए यह एक बड़ा नुकसान है।
Fierce, result-driven & a people's person - she was all of that & more. A true leader. Still unable to process the news of #sushmaswaraj Ji's passing away. Extremely disturbed! A big loss for our nation. May you rest in peace! pic.twitter.com/aLUnXfBvi4
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) August 6, 2019
सानिया मिर्जा ने सुषमा स्वराज को एक भावुक ट्वीट के साथ श्रद्धांजलि दिया है। उन्होंने लिखा है कि अपनी प्रिय सुषमा स्वराज जी के इस तरह जाने से हैरान हूं। उनके मार्गदर्शन में 'गर्ल चाइल्ड' अभियान में बतौर ब्रांड एंबेसेडर काम करके मैं खुद को सम्मानित महसूस करती हूं। मैं उनके साथ अपने निजी रिश्तों को हमेशा संभालकर रखूंगी। RIP मैम।
Shocked at the passing away of my dear Sushma Swaraj Ji. Had the honour of working as the brand ambassador of the 'girl child' campaign under her able guidance and will cherish my personal relationship with her forever. R.I.P. ma'am.
— Sania Mirza (@MirzaSania) August 6, 2019
सुषमा स्वराज का निधन
बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था। जहां दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। 2014 में मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में सुषमा स्वराज को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया था। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 2019 के लोकसभा चुनावों से हटने का फैसला किया था। अपने कार्यकाल के दौरान सुषमा स्वराज विदेशों में संकट में फंसे भारतीयों की सहायता के लिए काफी सक्रिय और लोकप्रिय थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS