Syed Mushtaq Ali Trophy Final: आखिरी गेंद पर शाहरुख खान का जोरदार छक्का, TN ने कर्नाटक को 4 विकेट से हराया

खेल। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने कर्नाटक (TN vs KAR) को हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। दिल्ली के अरुण जेटली मैदान (Arun Jaitley Stadium Delhi) में खेले गए इस मुकाबले में तमिलनाडु ने कर्नाटक को 4 विकेट से रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 20 ओवरो में 151 रन बनाए जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु ने आखिरी गेंद छक्के के जरिए लक्ष्य हासिल किया। वहीं तमिलनाडु के जीत के हीरो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) रहे जिन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम को चैंपियन बनाया। बता दें कि तमिलनाडु टीम को आखिरी गेंद पर महज 5 रनों की दरकार थी जिसे शाहरुख ने छक्का लगाते हुए पूरा कर लिया।
अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान शाहरुख ने 3 छक्कों और एक चौके की मदद से टीम को लक्ष्य हासिल करने में मदद की। आखिरी वक्त में भारी दबाव के बीच तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने काबिले तारीफ बल्लेबाजी की। साथ ही इस दौरान शाहरुख का साथ आर साईं किशोर ने दिया और लक्ष्य को हासिल करने में मदद की।
WHAT. A. FINISH! 👌 👌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 22, 2021
A last-ball SIX from @shahrukh_35 does the trick! 💪 💪
Tamil Nadu hold their nerve & beat the spirited Karnataka side by 4 wickets to seal the title-clinching victory. 👏 👏 #TNvKAR #SyedMushtaqAliT20 #Final
Scorecard ▶️ https://t.co/RfCtkN0bjq pic.twitter.com/G2agPC795B
रोमांचक रहा आखिरी ओवर
बता दें कि मुकाबले के दौरान एक वक्त ऐसा आया जब लगा कर्नाटक आसानी से ये मुकाबला जीत जाएगी। लेकिन आखिरी ही दो ओवरों में तमिलनाड़ु ने पूरा खेल बदलते हुए 19वें ओवर में शाहरुख खान ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर 14 रन बटोरे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS