अक्टूबर के तीसरे हफ्ते से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन, जानें कब खेली जाएगी रणजी ट्रॉफी

खेल। भारत के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट (Domestic Cricket tournament) में से एक रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) जनवरी 2022 से वापसी करेगी। कोरोना के कारण पिछला सीजन रद्द हो गया था। हालांकि 87 साल में पहली बार ऐसा हुआ है, कि इस घरेलू टूर्नामेंट पर रोक लगी हो। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) ने 2021 के सितंबर से घरेलू टूर्नामेंट शुरु करने की योजना बनाई है।
वहीं घरेलू क्रिकेट की शुरुआत सितंबर में अंडर-19 खिलाड़ियों के एक दिवसीय टूर्नामेंट यानी वीनू मांकड़ ट्रॉफी (Vinoo Mankad Trophy) के साथ होगी। ये टूर्नामेंट बायो-बबल में खेला जाएगा। इसके साथ ही भारतीय बोर्ड के सीनियर खिलाड़ियों के लिए अक्टूबर के तीसरे हफ्ते से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) का आयोजन होना है। तो नवंबर में एक दिवसीय विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) होगी। इसके साथ ही अगर सब कुछ ठीक से चला तो बोर्ड जनवरी 2020 में रणजी ट्रॉफी और अंडर-25 मुकाबले करवाएगी। उस समय महिला सीनियर और अंडर-25 के मुकाबले भी खेले जाने हैं।
गौरतलब है कि जुलाई में बोर्ड सचिव जय शाह ने बीसीसीआई को एक अस्थायी कार्यक्रम भेजा था, लेकिन आईपीएल मेगा निलामी और कोरोना के कारण उस कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा था। वहीं पुराने कार्यक्रम के अनुसार बीसीसीआई 16 नवंबर से 19 फरवरी 2022 के बीच रणजी ट्रॉफी की मेजबानी करना चाह रहा था लेकिन अब नवंबर में विजय हजारे ट्रॉफी आयोजित करने का फैसला लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS