इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच से पहले भारत को झटका, पहले मैच से बाहर हो सकते हैं नटराज

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच से पहले भारत को झटका, पहले मैच से बाहर हो सकते हैं नटराज
X
भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज (T20 series) से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय टीम (Indian team) के तेज गेंदबाज टी-नटराजन (T natarajan) चोट के कारण इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले मैच से बाहर हो सकते हैं।

खेल। 12 मार्च से भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज (T20 series) खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज (Test Series) में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम (Indian team) का मनोबल बढ़ा हुआ है। लेकिन सीरीज से पहले कई खिलाड़ियों का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। इसी बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है। दरअसल, भारतीय टीम (Indian team) के तेज गेंदबाज टी-नटराजन (T natarajan) चोट के कारण इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले मैच से बाहर हो सकते हैं।

बता दें कि जानकारी के अनुसार, टी-नटराजन (T natarajan) मैच के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे में उनका पहले मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, वह घुटने और कंधे की चोट से परेशान हैं। वह अभी पूरी तरह से नहीं हुए हैं। ऐसे में उन्हें पहले मैच में मौका देना जोखिम भरा हो सकता है।

हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी

इसके साथ ही टीम में हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) की वापसी हो गई है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ही वह टीम के साथ जुड़ गए थे। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि टी-नटराजन के पहले मैच में ना खेलने से टीम में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई गेंदबाजों को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दूल ठाकुर और नवदीप सैनी का नाम शामिल है।

बता दें कि पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में स्पिन विभाग में राहुल तेवतिया और अक्षर पटेल नए चेहरे होंगे। तो वहीं अक्षर पटेल की छह साल बाद टीम में वापसी हुई है। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 जुलाई 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। इन दोनों के अलावा स्पिन विभाग में वाशिंगटन सुंदर और अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी होंगे।

Tags

Next Story