T20 Blast में डिविलियर्स का धमाकेदार डेब्यू, 6 छक्के लगाकर मचाया तहलका

T20 Blast में डिविलियर्स का धमाकेदार डेब्यू, 6 छक्के लगाकर मचाया तहलका
X
T20 Blast 2019: इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) इंग्लिश डोमेस्टिक क्रिकेट टी20 ब्लास्ट (T20 Blast 2019) टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलते हुए ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम मिडिलसेक्स (Middlesex) को जीत दिलाई।

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने गुरुवार को लॉर्ड्स के मैदान पर चौके और छक्के की बरसात कर दी। इंग्लिश डोमेस्टिक क्रिकेट टी20 ब्लास्ट (T20 Blast 2019) टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम मिडिलसेक्स (Middlesex) को जीत दिलाई।


मिडिलसेक्स की तरफ से खेलते हुए एबी डिविलियर्स ने महज 48 गेंदों पर 88 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और पांच चौके शामिल थे। शुरू में तो डिविलियर्स थोड़े धीमे खेले, लेकिन फिर अपने पुराने रंग में लौटते हुए गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।



इस मैच में एसेक्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164 रन बनाए। जवाब में मिडिलसेक्स के लिए तूफानी पारी खेलते हुए डिविलियर्स ने महज 16वें ओवर में ही अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। एसेक्स की ओर से कप्तान रयान डेस डोसेथ ने नाबाद 74 रन बनाए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story