Video: तेजी से वायरल हो रहा राशिद खान का हेलीकॉप्टर शॉट, 9 गेंद में 27 रन जड़कर दिलाई टीम को जीत

खेल। इंग्लैंड (England) में खेली जा रही टी-20 ब्लास्ट क्रिकेट टूर्नामेंट (T20 Blast cricket tournament) में राशिद खान (Rashid Khan) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। राशिद गेंद ही नहीं बल्कि बल्ले से भी कमाल कर रहे हैं। उन्होंने महज 9 गेंद में नाबाद 27 रन की पारी खेलकर अपनी टीम ससेक्स (sussex) को फाइनल डे में एंट्री दिलाई है। यहीं नहीं बल्कि उन्होंने शानदार पारी के एमएस धोनी (MS Dhoni) का हेलीकॉप्टर (Helicopter Shot) शॉट भी खा।
Rashid Khan is a box-office T20 player - here is a helicopter shot pic.twitter.com/SORUWgtW2n
— manish rajput (@m95357874) August 25, 2021
दरअसल यॉर्कशायर के खिलाफ जीत के लिए ससेक्स को 21 गेंद में 43 रन बनाने थे। इस दौरान राशिद खान बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। इसके बाद राशिद ने 9 गेंद में 300 के स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाए। इस पारी में उनके द्वारा लगाए गए तीन चौके और दो छक्के भी शामिल हैं।
वहीं इस छोटी और बेहद शानदार पारी के दौरान उन्होंने हेलीकॉप्टर शॉट खेलते हुए छक्का भी लगाया। उनके द्वारा खेले गए हेलीकॉप्टर शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इससे पहले उन्होंने दावा भी किया था कि वह अपनी बल्लेबाजी में हेलीकॉप्टर शॉट को शामिल कर बतौर ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आना चाहते हैं।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के बाद से ही राशिद खान को लगातार अपने देश के लोगों और अपने परिवार की चिंता सताए जा रही है। इस वक्त वह बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS