T20 International New Rule:  ICC ने टी20 के लिए जारी किए नए नियम , यहां जाने पूरी डिटेल्स

T20 International New Rule:  ICC ने टी20 के लिए जारी किए नए नियम , यहां जाने पूरी डिटेल्स
X
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मुकाबलों के प्लेइंग कंडीशन में दो अहम बदलाव किए हैं। जिसमे शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान आईसीसी (ICC) ने स्लो ओवर रेट समेत ड्रिंक्स ब्रेक को लेकर नए नियम जारी किए हैं।

खेल। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मुकाबलों के प्लेइंग कंडीशन में दो अहम बदलाव किए हैं। जिसमे शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान आईसीसी (ICC) ने स्लो ओवर रेट समेत ड्रिंक्स ब्रेक को लेकर नए नियम जारी किए हैं। इसी के तहत अगर कोई टीम स्लो ओवर रेट डालती है तो फिर उस टीम के फील्डर घटा दिए जाएंगे। इन नियमों की शुरुआत आगामी वेस्टइंडीज (West Indies) और आयरलैंड (Ireland) के बीच होने वाले मुकाबले से होगी।

30 गज के दायरे में खड़ा होना होगा

जारी किए गए नए नियमों के चलते अगर कोई भी टीम ओवर रेट में तय समय से अगर पीछे होगी तो बाकी के बचे हुए ओवर्स में एक खिलाड़ी 30 गज के दायरे से बाहर नहीं जा पाएगा। और उस खिलाड़ी को 30 गज के दायरे में ही खड़ा होना पड़ेगा। बता दें कि, अभी तक पावरप्ले के बाद 30 गज के बाहर पांच फील्डर खड़े हो सकते थे, लेकिन अब नए नियमों के तहत टीम ने किसी भी तरह की गलती की तो केवल चार ही खिलाड़ियों को 30 गज के दायरे से बाहर फील्डिंग के लिए खड़ा किया जाएगा।

बयान के दौरान आईसीसी ने कहा

आईसीसी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि ओवर रेट के नियम पहले से ही तय हैं। इसी के साथ गेंदबाजी करने वाली टीम तय किए गए समय के अनुसार अंतिम ओवर की पहली गेंद डालने की स्थिति में होनी चाहिए। अगर टीम ऐसा करने में असफल रहती है तो अब बचे हुए ओवर्स में 30 गज से बाहर 4 ही खिलाड़ियों को फील्डिंग करने की अनुमति दी जाएगी। इन नए नियमों को आईसीसी क्रिकेट कमिटी की ओर से लागू किया गया है। जिनका काम हर एक फॉर्मेट में प्रदर्शन में सुधार करना है। बता दें कि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 'द हंड्रेड' के लिए जो नियम बनाए थे उसके आधार पर ही इंटरनेशनल क्रिकेट में इन नए रूल्स को लागू किया गया है।

वहीं दूसरे बदलाव की बात की जाए तो आईसीसी ने ऑप्शनल ड्रिंक्स ब्रेक का नियम अब जारी किया है। हर पारी के 10 ओवर के बाद एक ड्रिंक्स ब्रेक भी लिया जा सकता है। ये ड्रिंक ब्रेक सिर्फ ढाई मिनट का ही होगा। वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच 16 जनवरी को होने वाले टी20 मुकाबलों की शुरुआत होते ही इन नियमों को पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा।

Tags

Next Story