T20 World Cup 2021: आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा वॉर्म-अप मैच, टीम इंडिया के सामने ये चुनौतियां

T20 World Cup 2021: आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा वॉर्म-अप मैच, टीम इंडिया के सामने ये चुनौतियां
X
टी20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम अपनी तैयारी और पुख्ता करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी।

खेल। टी20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए भारतीय टीम (Team India) अपनी तैयारी और पुख्ता करने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वॉर्म-अप (Ind vs Aus Warm-Up Match) मैच खेलेगी। वहीं 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) को अपना पहला मुकाबला खेलना है। कप्तान के तौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) का ये आखिरी टूर्नामेंट होगा। जबकि इस टूर्नामेंट के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भी अपना पद छोड़ देंगे। साथ ही ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा।

इस मुकाबले के दौरान विराट सेना अपने बल्लेबाजी क्रम को आखिरी रूप देने के लक्ष्य से मैदान पर उतरेगी। इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में उसे जीत मिली थी। वहीं उस मुकाबले के बाद कप्तान कोहली ने कहा था कि टॉप तीन स्थान तय हैं, जिसमें केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। जबकि कोहली खुद तीसरे नंबर पर खेलेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ 70 रनों की पारी खेलने वाले ईशान किश्न प्लेइंग इलेवन में अपना चयन का दावा कर चुके हैं। इसके साथ ही ऋषभ पंत को सूर्यकुमार यादव से पहले मौका मिल सकता है।

हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी पर सस्पेंस

हालांकि, रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी नहीं की थी लेकिन इस मुकाबले में वह जरुर बल्लेबाजी करना चाहेंगे। वहीं लगातार अपनी फॉर्म के कारण चर्चा में रहने वाले हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ कमाल नहीं कर पाए। अभी भी उनकी गेंदबाजी सवालों के घेरे में है। अगर टीम मैनेजमेंट उन्हें सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर उतारता है तो भारतीय टीम को छठे गेंदबाज की कमी खलेगी।

गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ महज 1 विकेट से संतोष किया। लेकिन जसप्रीत बुमराह अपनी बेहतरीन फॉर्म में है। शमी ने तीन विकेट अपने नाम किए, बावजूद इसके वो महंगे भी साबित हुए।

डेविड वॉर्नर आउट ऑफ फॉर्म

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल के दौर से ही आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को तीन विकेट से मात दी। हालांकि, एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन ने बेहरतीन गेंदबाजी की, बल्लेबाजी में मध्यक्रम उनका फेल रहा। एश्टोन एगर और मिशेल स्टार्क ने छोटी मगर अहम पारियां खेल कर टीम को जीत दिलाई।

भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम- रोहित शर्मा/ ईशान किश्न, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर/ वरुण चक्रवर्ती, आर अश्विन, भुवेश्वर कुमार/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया टीम- आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस/ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन/पैट कमिंस, एडम जम्पा, जोश इंगलिस।

Tags

Next Story