ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के चेयरमैन का बड़ा बयान- T20 World Cup मेजबानी असंभव

ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष होने वाले आईसीसी क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2020) के आयोजन को लेकर अभी कुछ स्पष्ट फैसला नहीं लिया गया है, जहां आईसीसी (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर फैसला जुलाई तक टाल दिया है वहीं सीए बोर्ड (Cricket Australia) के अधिकारीयों के बयानों से लगता है कि ऑस्ट्रेलिया इस वर्ष टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने को लेकर तैयार ही नहीं है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स का वर्ल्ड के आयोजन पर बड़ा बयान आया है। एडिंग्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप का इस वर्ष आयोजन वास्तविकता से परे लगता है, कहने का तात्पर्य कि उन्हें इस बात की संभावना नहीं लगती कि कोरोना वायरस के बाद भी इस वर्ष टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें होंगी शामिल
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर से आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के बाद इस बड़े आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है। वहीं आईसीसी इस पर स्पष्ट फैसला अगले महीने यानी जुलाई में लेगा।
सीए के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने अपने बयान में कहा कि इस आयोजन में 16 देशों की टीमों को हिस्सा लेना है, और कोरोना वायरस किसी एक देश की समस्या नहीं है बल्कि पूरे विश्व के लिए बड़ी चुनौती है। ऐसे में अर्ल को नहीं लगता कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर सकती है, ये वास्तविक नहीं लगता।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS