T20 world cup 2021: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान मोहम्मद नबी बोले- जल्दी पूछो सवाल, 5 मिनट में खत्म हो जाएगी मेरी इंग्लिश, वायरल हुआ वीडियो

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत जोरदार अंदाज में की है। मोहम्मद नबी की कप्तानी में टीम ने सुपर 12 के ग्रुप बी के अपने पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ 130 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने इस जीत से साबित कर दिया है कि उनकी टीम शानदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं जीत के बाद प्री कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद नबी ने कुछ ऐसा कहा कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो चला है। कुछ सैकंड के इस वीडियो को देख लोग ठहाके भी लगा रहे हैं तो कुछ उनकी इस इमानदारी पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।
5 मिनट में खत्म हो जाएगी मेरी इंग्लिश
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेस शुरू होने से पहले मोहम्मद नबी ने पत्रकारों से एक रिक्वेस्ट की। उन्होंने अंग्रेजी पत्रकारों के सामने कहा कि 'मेरे लिए अंग्रेजी में जवाब देना सबसे मुश्किल काम है भाई। इसके बाद उन्होंने पास बैठे किसी व्यक्ति से सवालिया लहजे में पूछा, 'कितने सवाल हैं? और फिर बोले, 5 मिनट में मेरी इंग्लिश खत्म हो जाएगी।
"5 mint main meri English Khatam hojye gi"😂#T20WorldCup2021 pic.twitter.com/ugbmHFLeL4
— Abdul Wahab (@abdulwahabdr02) October 26, 2021
सोशल मीडिया पर मोहम्मद नबी का वीडियो वायरल
मोहम्मद नबी का यह "5 मिनट में मेरी इंग्लिश खत्म हो जाएगी भाई" वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो को लोग बड़ी दिलचस्पी के साथ देख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद नबी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
अफगानिस्तान पर तालिबान का कहर
हालांकि अफगानिस्तान को टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा है। इसकी वजह हाल ही में अफगानिस्तान पर तालिबान शासन होने के बाद देश ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों को भी बहुत सी दिक्कतों का सामना करना है। तो वही अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर चर्चाए होने लगी है। टीम टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए चर्चाओं में रही है। खैर अभी अफगानिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड में खेल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS