AUS vs PAK: फेफड़े में इंफेक्शन के चलते ICU में भर्ती था पाक का ये खिलाड़ी, फिर भी खेला सेमीफाइनल मुकाबला

AUS vs PAK:  फेफड़े में इंफेक्शन के चलते ICU में भर्ती था पाक का ये खिलाड़ी, फिर भी खेला सेमीफाइनल मुकाबला
X
टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) फेफड़े में इंफेक्शन की बीमारी से पीड़ित थे। बीमारी से ग्रस्त होनें के बावजूद क्रिकेटर ने दुबई में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेला। ये रही वजह....

खेल। टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) फेफड़े में इंफेक्शन की बीमारी से पीड़ित थे। बीमारी से ग्रस्त होनें के बावजूद क्रिकेटर ने दुबई में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेला। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के जज्बे और जुनून को देखकर दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स उनको सलाम कर रहें हैं। खेल के प्रति कुछ ही खिलाड़ियों का ऐसा प्यार देखने को मिलता है। रिजवान फेफड़े में इंफेक्शन के चलते इस अहम सेमीफाइनल मुकाबले से 1 रात पहले ICU में भर्ती थे। लेकिन मोहम्मद रिजवान ने इस इंफेक्शन (lung infection) से हार ना मानते हुए अपनी टीम की ओर से यह अहम मुकाबला खेला। दुबई के मीड्योर अस्पताल के विशेषज्ञ पल्मोनोलॉजिस्ट साहिर सैनालबदीन (Saheer Sainalabdeen) ने क्रिकेटर का इलाज किया और उनका ये मानना था कि रिजवान जल्दी ठीक नहीं हो पाएंगे। इस दौरान रिजवान ने आईसीयू में उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों से कहा, "मुझे खेलना ही। टीम के साथ रहना।"



रिजवान ने अपने इलाज के बाद डॉक्टर शाहीर सैनलाब्दीन को एक साइन की हुई टी शर्ट दी, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। रिजवान ने अपने फेफड़े में इंफेक्शन के चलते सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 71 रनों की शानदार साझेदारी की। मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली वही बाबर आजम ने 34 गेंदों में 39 रन बनाए। इसी के साथ पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 4 विकेट के नुकसान पर 177 का लक्ष्य रखा। रिजवान ने इस टी20 विश्व कप में खेले अपने 6 मैचों में 70.25 की औसत और 127.73 के स्ट्राइक रेट के साथ 281 रन बनाए है और वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

Tags

Next Story