T20 World Cup 2021: भारतीय बॉलिंग कोच भरत अरुण का बड़ा बयान, इन 2 गेंदबाजों को बताया Future का सुपरस्टार

T20 World Cup 2021: भारतीय बॉलिंग कोच भरत अरुण का बड़ा बयान, इन 2 गेंदबाजों को बताया  Future का सुपरस्टार
X
नामीबिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय बॉलिंग कोच भरत अरुण का बड़ा बयान सामने आया है, इस दौरान उन्होंने भारत के 2 तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है।

खेल। दुबई में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप (T20 World Cup ) में भारत अपना आखिरी मुकाबला नामीबिया के खिलाफ 8 नवंबर को खेलेगा। यह मुकाबला आज शाम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। बता दें कि टी-20 कप्तान के तौर पर विराट कोहली का यह आखिरी मुकाबला है, इसके बाद टी-20 के कप्तान रोहित शर्मा बन सकते हैं।

भारतीय बॉलिंग कोच ने की तारीफ

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय बॉलिंग कोच भरत अरुण भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को भविष्य के शानदार गेंदबाज बताया है। उनका मानना है कि आने वाले समय में ये दोनों गेंदबाज अपनी तेज गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम को आगे ले जाएंगे। उन्होंने कहा- ''यह दोनों गेंदबाज बड़े ही शानदार हैं, मुझे यकीन है कि कार्य प्रबंधन के साथ यह दोनों गेंदबाज आगे बढ़ने वाले हैं और भविष्य में टीम प्रबंधन इन दोनों गेंदबाजों को टीम में शामिल करेंगे।'' उन्होंने आगे कहा, ''भारत हमेशा अच्छे गेंदबाजों का दावा कर सकता है, इसलिए मुझे लगता है, कि यह दोनों गेंदबाज भारत को आगे ले जा सकते है, उम्मीद है कि यह जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।''

रवि शास्त्री का कार्यकाल होगा समाप्त

इस वर्ल्ड कप के आखिरी मुकाबले के बाद रवि शास्त्री समेत कोचिंग स्टाफ का भी कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।

Tags

Next Story