T20WC 2021 फाइनल में न्यूजीलैंड की हार पर बोले- Brendon McCullum, इस खिलाड़ी की धीमी बल्लेबाजी पर बिफरे

खेल। कीवी यानी न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को मिली हार के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
जाने क्या बोले Brendon McCullum
मीडिया से बातचीत के दौरान ब्रैंडन मैकुलम ने बताया कि, "हमने बंदूक तो खरीद ली लेकिन उससे कोई गोली नहीं चलाई। न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) थोड़ा फंसकर रह गई और हमने ये शानदार मौका गंवा दिया।" न्यूजीलैंड टीम का टी20 वर्ल्ड कप का खेल प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। लेकिन फाइनल मुकाबले में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर टी 20 विश्व कप पर अपना कब्जा जमा लिया है।
ब्रैंडन मैकुलम ने मार्टिन गुप्टिल की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल
ब्रैंडन मैक्कलम का मानना है कि मार्टिन गप्टिल ने इस फाइनल मुकाबले में धीमी बल्लेबाजी की है। मैक्कलम उनकी धीमी बल्लेबाजी से निराश हैं उन्होंने बताया कि " मुझे मार्टिन गप्टिल से बहुत ज्यादा उम्मीद थी वह मैदान पर रहते तेज पारी और
बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 35 गेंद पर 28 रन बनाए और ये टीम के लिए पर्याप्त रन नहीं थे। पहली 15 गेंदों पर उन्होंने 16 रन बनाए थे लेकिन अगली 20 गेंद पर सिर्फ 12 रन ही बना सके। ऐसे मुकाबलों में हमें तेजी से रन बनाने चाहिए लेकिन हम यहीं पर हम पीछे रह गए।"
बता दें कि, पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम मौजूदा वक्त में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो शतक और 2000 रन बनाने वाले पहले और एकमात्र खिलाड़ी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS