T20 World Cup 2021: टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के दौरान ट्रेंड करने लगे धोनी, जानें क्या है वजह, देखें वीडियो

T20 World Cup 2021: टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के दौरान ट्रेंड करने लगे धोनी, जानें क्या है वजह, देखें वीडियो
X
साइमन डूल ने कंमेंट्री के दौरान धोनी की एक खास बात को लेकर जिक्र किया, इस कही गई खास बात का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

खेल। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो। लेकिन 10 नवंबर को खेले गए इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (NZ vs ENG) सेमीफाइनल मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद से भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल, न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमन डूल ने कंमेंट्री के दौरान धोनी की एक खास बात का जिक्र किया, इस कही गई खास बात का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड पर 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल का टिकट कटाया है।

दरअसल, इस सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान कमेंट्री करते हुए साइमन डूल ने कहा कि एमएस धोनी ने कहा है कि एक बल्लेबाज के तौर पर मैच को जितना आगे तक आप लेकर जाते हैं, उतना ही दबाव सामने वाली टीम के गेंदबाजों पर बढ़ता जाता है। साइमन डूल की और से कहे जाने वाली इस बात के बाद से ही धोनी ट्विटर पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल के नाम से दुनिया भर में जाना जाता है। उनको दुनिया के बेस्ट कप्तान के साथ बेस्ट फिनिशर के नाम से भी जाना जाता है। धोनी ने कई मुकाबलों में आखिरी मौके पर अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई है। महेंद्र सिंह धोनी मैच को आखिरी तक खींचने में माहिर माने जाते हैं और ज्यादातर मौकों पर उन्होंने क्रीज पर टिके रहने के बाद टीम को जीत तक पहुंचाया भी है।

Tags

Next Story