T20 World Cup 2021: सेमीफाइनल में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने दिया ये बड़ा बयान

T20 World Cup 2021: सेमीफाइनल में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने दिया ये बड़ा बयान
X
टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद कप्तान मॉर्गन ने एक बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

खेल। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup 2021) न्यूजीलैंड से हारने के बाद इंग्लैंड टीम टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। हार के बाद टीम के कप्तान मॉर्गन का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने प्लेयर्स की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

मैच के बाद बोले इयोन मोर्गन

इयोन मॉर्गन ने कहा " हमें पहले से ही पता था दोनों टीमों के पास बेहतर खिलाड़ी हैं और मुझे अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गर्व है। टीम में मौजूद सभी खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं कप्तान मॉर्गन ने न्यूजीलैंड टीम के खेल प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा है "केन और उनकी टीम को इस जीत का पूरा श्रेय जाता है। आज जिस तरह उन्होंने हमें हराकर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। इस जीत के बाद कीवी टीम बड़ी खुश होगी। मॉर्गन ने बताया कि 'हमने कीवी टीम के खिलाफ अच्छा टारगेट रखा था। पर कीवी टीम में मौजूद जिमी नीशम और मिचेल की तूफानी पारी के चलते हम यह मुकाबला लास्ट में हार गए।''

इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन का स्कोर न्यूजीलैंड के सामने रखा था। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी मोइन अली रहें। उन्होंने अपनी पारी में 37 गेंदों की मदद 51 रन बनाएं। जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। वहीं कीवी टीम 19.0 ओवर में यह मुकाबला जीत लिया। न्यूजीलैंड ओर से डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा रन बनाएं। उन्होंने अपनी पारी में 47 गेंदों में 72 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में मिचेल ने 4 चौके और 4 छक्के जड़े। जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ दी मैच' चुना गया।

Tags

Next Story