T20 World Cup 2021 ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहली बार रखा फाइनल में कदम, जानें कप्तान विलियमसन ने किसे दिया जीत का श्रेय

खेल। टी-20 विश्व कप 2021 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बड़ा ही रोमांचकारी रहा। जहां न्यूजीलैंड (New Zealand) ने इंग्लैंड (England) को 5 विकेट से हराकर टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहली बार कदम रखा है। न्यूजीलैंड के इस शानदार प्रदर्शन से कप्तान विलियमसन बेहद ही खुश नजर आएं और उन्होंने इस जीत का श्रेय मिचेल और नीशम को दिया।
Celebrations for New Zealand as they win their semi-final with a strong batting performance from Daryl Mitchell and a valuable knock from James Neesham 🎉
— ICC (@ICC) November 10, 2021
@RoyalStaglil | #InItToWinIt pic.twitter.com/ISd755P2gE
जीत के बाद बोले कप्तान विलियमसन
मैच में जीत के बाद कप्तान विलियमसन ने अपने बयान में कहा- ''मुझे पता था यह मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहने वाला है और हमारी पूरी टीम ने इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं टॉप ऑर्डर में मिचेल की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। उनकी बल्लेबाजी का आज असली नमूना हम सभी को देखने के लिए मिला।" विलियमसन यही नहीं रुके। उन्होंने नीशम की भी काफी तारीफ की। उन्होंने कहा - ''हमारे पास अच्छे खिलाड़ी थे जिसमें से नीशम एक हैं, उन्होंने अपनी तूफानी पारी के चलते बड़े शॉट्स लगाए और खेल की दिशा बदल दी।'
🔹 Williamson's sensational diving catch
— ICC (@ICC) November 10, 2021
🔹 Dawid Malan's gorgeous boundary
🔹 Daryl Mitchell brings up his fifty in style with a six
Vote for your @nissan #POTD for Semi-Final 1 🗳️ https://t.co/a1rjp1pAxn pic.twitter.com/GekVztXzIw
नीशम ने बदला पूरा मैच
जब न्यूजीलैंड हार कि कगार पर खड़ा था, तब 16 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर महज 110 रन था और इंग्लैंड की टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन क्रिस जोर्डन के 17वें ओवर में नीशम ने 23 रन जड़कर मैच का रूख बदल दिया। जवाब में क्रिस वोक्स केओवर में लगातार 2 छक्के जड़कर डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड जीत पर मुहर लगा दी। वही डेरिल मिचेल 47 गेंदों में 72 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि जेम्स नीशम ने 11 गेंदों पर 27 रनों की आतिशी पारी खेली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS