T20 World Cup 2021: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स, चोटिल होने के कारण T20 वर्ल्ड कप से हो सकते हैं बाहर

T20 World Cup 2021: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स, चोटिल होने के कारण T20 वर्ल्ड कप से हो सकते हैं बाहर
X
इंजरी के चलते टाइमल मिल्स को टी20 वर्ल्ड कप में बचे मुकाबलों से किया जा सकता है बाहर।

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान इंग्लैंड (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स (Tymal Mills) चोटिल हो गए थे। इंजरी होने के कारण टाइमल मिल्स को टी20 वर्ल्ड कप में बचे मुकाबलों से बाहर किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक कुछ समय बाद ये साफ हो जाएगा की टाइमल मिल्स अगले बचे मुकाबलों में खेलेंगे या नहीं।

श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान अपने दूसरे ओवर में गेंदबाजी करते हुए टाइमल मिल्स चोटिल हो गए थे। वह अपने स्पेल की सिर्फ 9 गेंद डालकर ही मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह मैदान पर सैम बिलिंग्स को फील्डिंग करने के लिए बुलाया गया। अब मेडिकल टीम की ओर से जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इंजरी कितनी गहरी है और अगले बचे मुकाबले खेलेंगे या नहीं यह सब उनकी चोट पर निर्भर करता है।

इंग्लैंड टीम का सेमीफाइनल खेलना तय


इंग्लैंड टीम की ओर से खेले गए सभी मुकाबलों में टीम ने जीत हासिल की है। इन सभी जीत के साथ टीम इंग्लैंड अपने ग्रुप में शीर्ष पर मौजूद है। उन्होंने अपने चारों मुकाबलों में जीतकर अंतिम 4 में अपना स्थान पक्का कर लिया है। अगर ऐसे में तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स अपना अगला मुकाबला नहीं खेलते तो इंग्लैंड टीम के लिए चिंता का कोई विषय नहीं होना चाहिए, क्योंकि टीम इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुच चुकी है। तो वही इंग्लैंड को लीग का अपना आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है अगर टाइमल मिल्स नहीं खेलते तो ऐसे में स्टैंडबाई प्लेयर्स में से किसी एक को टीम में खेलने का मौका दिया जा सकता है। साथ ही बता दें टाइमल मिल्स इंग्लैंड की और से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। ऐसे मेडिकल जांच सही रिपोर्ट आने के बाद इंग्लैंड टीम यही उम्मीद कर रही होगी की बाकी बचे सभी मुकाबलों में टाइमल मिल्स टीम का हिस्सा रहे।

Tags

Next Story