T20 World Cup 2021: शमी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आ रहे भद्दे कमेंट्स, फेसबुक ने लिया ये बड़ा एक्शन

T20 विश्व कप (T20 World Cup) में रविवार को खेले गए भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबले में भारत को हार मिलने के बाद , भारतीय तेज गेंदबाज शमी को लेकर सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स किये जा रहे हैं। इसे देखते हुए फेसबुक ने बड़ा एक्शन लिया है।
फेसबुक (Facebook) पर भद्दे कमेंट्स किए गए। जिसके बाद फेसबुक ने इस पर बड़ा एक्शन लेते हुए शमी को किये गये सभी अभद्र कमेंट को हटा दिया है। पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मिली हार के बाद शमी को लेकर सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स किये जा रहे थे। शमी भारतीय टीम में शामिल ऐसे इकलौते मुस्लिम खिलाड़ी हैं। जिसके बाद लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ महंगे साबित हुए थे शमी
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) काफी महंगे साबित हुए थे। इस दौरान उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन दिए तो वहीं विकेट लेने में नाकाम रहे। मुकाबले के बाद ही सोशल मीडिया पर शमी को लेकर शमी को लेकर Abusive कमेंट्स की बाढ़ आ गई। जिसके बाद फेसबुक ने यह बड़ा एक्शन लेते हुए सभी कमेंट्स हटा दिए।
शमी को लेकर फेसबुक प्रवक्ता का बयान
फेसबुक प्रवक्ता के मुताबिक, उनका कहना है की किसी को भी कहीं भी प्रताड़ित होने की जरूरत नहीं है, उन्होंने कहा, हम ऐसे भद्दे कमेंट्स को अपने प्लेटफॉर्म पर नहीं होने देंगे। हमने मोहम्मद शमी को निशाना बनाकर किए गए सभी भद्दे कमेंट्स को फेसबुक से हटा दिया है। हम ऐसी कार्यवाही जारी रखेंगे जो सामाजिक संहिता का उल्लंघन करते हैं, साथ ही ऐसे कमेंट्स करने वालों के खिलाफ फेसबुक कार्यवाही करेगा।
सचिन ने शमी का किया बचाव
पाकिस्तान से हार के बाद मोहम्मद शमी को जमकर ट्रोल किया गया। जिसके बाद सचिन तेंदुलकर ने उनका बचाव किया , सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा, जब हम टीम इंडिया का समर्थन करते हैं तो हम हर उस खिलाड़ी का सपोर्ट करते हैं जो भारतीय टीम में शामिल है, शमी शानदार गेंदबाजों में से एक हैं, किसी भी खिलाड़ी की तरह उनका भी एक दिन खराब हो सकता है, मैं शमी और भारतीय टीम का समर्थन करता हूं।
दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 विश्व कप मैच में भारत को 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के जीत हासिल कर ली। इस दौरान रिजवान ने 79 और बाबर आजम ने 68 रन बनाकर नाबाद रहे। यह विश्व कप मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पहली जीत थी। इससे पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप मैचों में लगातार 12 बार हराया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS