AUS vs NZ Final: Australia बनी विश्व विजेता, इस अंदाज में मनाई जीत की खुशी- देखें Video

खेल। रविवार शाम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा। यह मुकाबला (Australia) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला गया था। जिसमे न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 18.5 ओवरों में इस लक्ष्य को पूरा कर मुकाबला जीत लिया। वही इस जीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि पहला टी-20 विश्व कप साल 2007 में खेला गया था। वही ऑस्ट्रेलिया ने 14 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों की खुशी देखने लायक थी। स्टीव स्मिथ जीत के बाद काफी खुश नजर आए और उन्होंने वॉर्नर को गले लगाया। वही स्टोनियस और एडम जाम्पा ड्रेसिंग रूम से दौड़ते हुए मैदान कि ओर आए और मार्श को गले से लगा लिया। इसके बाद बाकि सभी खिलाड़ियों ने भी मैदान पर आकर जीत का जश्न मनाया। वही इस जीत वाली वीडियो को आईसीसी ने अपने Instagram पेज पर शेयर किया है।
इस फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच सिर्फ 5 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद वार्नर और मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 59 गेंदों पर 92 रन जोड़ डाले। वही वार्नर ने 38 गेंदों पर 53 रन बनाए जिसमे 4 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी मिचेल मार्श रहे उन्होंने अपनी पारी में 50 गेंदों पर 77 रनों की नाबाद पारी खेली और इस शानदार बल्लेबाजी के लिए मार्श को प्लयेर ऑफ दी मैच भी चुना गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS