T20 World Cup 2021: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खराब प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का बड़ा बयान

T20 World Cup 2021: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खराब प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का बड़ा बयान
X
भारत को टूर्नामेंट में लगातार 2 हार मिलने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भारतीय टीम के ऊपर तंज कसा है।

खेल। भारतीय टीम ( Indian team) को टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) शुरू होने से पहले जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। तो वही भारत को टूर्नामेंट में लगातार 2 हार मिलने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim akram) ने भारतीय टीम के ऊपर तंज कसा है। उनका मानना है की भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में लापरवाही के साथ अपना क्रिकेट खेल रही है। बीते सभी मुकाबलों में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके गेंदबाज वसीम अकरम ने बताया की टी-20 वर्ल्ड कप से पहले मौजूदा टीम में सभी सीनियर भारतीय खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल में लिमिटेड ओवरों की सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में खेली थी। उन्होंने बताया की हाल ही में सभी भारतीय खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग में भाग भी लिया था।

वसीम अकरम का बयान

'ए स्पोर्ट्स' से बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा, भारतीय खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल में लिमिटेड ओवरों की सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में खेली थी और अब नवंबर चल रहा है।। इसको देखने के बाद पता चल रहा है की टीम इंडिया इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर सीरियस नहीं है और उनको लगता है कि आईपीएल के मुकाबले खेलना ही सब कुछ है। आप दुनिया में उतना ही लीग क्रिकेट खेलते हैं, जितना आप चाहते हैं। आपको किसी भी लीग या टूर्नामेंट को हलके में नही लेना चाहिए और सकारात्मक सोच रखते हुए सभी मुकाबले खेलने चाहिए।

अकरम ने यह भी कहा की भारतीय टीम ने आईपीएल (IPL) से पहले श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज और 3 ही मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, पर इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ी नहीं थे, वह सभी सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रहे थे। अकरम ने भारत की दूसरी हार की वजह न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के टॉस हारने को माना है। तो वहीं उन्होंने कहा की भारतीय टीम की सबसे बड़ी गलती थी रोहित को 3 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा, उनसे ओपन करवाना भारत के लिए बेहतर साबित हो सकता था पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। यह मैच एकतरफा था। वसीम अकरम ने इस मैच की प्रमुख हर की वजह रोहित को 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने को बताया है

Tags

Next Story