T20 World Cup 2021: गौतम गंभीर का बाबर आजम पर पलटवार, कहा- IPL के चलते भारत के पास होगा यूएई में होम एडवांटेज

खेल। 17 अक्टूबर से यूएई (UAE) में टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन होने जा रहा है। जिसको लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि वर्ल्ड कप से पहले यूएई में आईपीएल (IPL) खेलने के चलते भारतीय टीम (Team India) का पलड़ा टूर्नामेंट में भारी रहेगा। गंभीर ने कहा है कि कई लोगों का मानना है कि यूएई के हालात पाकिस्तान (Pakistan) के हक में रहेंगे, लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप से पहले यूएई में आईपीएल खेलेंगे और मुझे लगता है कि यूएई में हालात उनके पक्ष में ज्यादा रहेंगे। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को होगा।
वहीं गौतम गंभीर ने कहा है कि टी-20 में कुछ भी अनुमान लगाना काफी मुश्किल हैं। हालांकि अगर पाकिस्तान ये सोचता है कि उसके अधिकतर मुकाबले यूएई में होते हैं इसलिए उसके पास होम एडवांटेज होगा तो मैं ऐसा बिल्कुल नहीं मानता। मेरे ख्याल से भारत के पास पाकिस्तान के मुकाबले कहीं ज्यादा होम एडवांटेज होगा। क्योंकि वर्ल्ड कप से एक महीने पहले यूएई में ही आईपीएल के दूसरे फेज के मुकाबले खेले जाएंगे।
वर्ल्ड कप में आईपीएल का अनुभव आएगा काम
साथ ही गंभीर ने कहा कि जब आप आईपीएल जैसा मजबूत टूर्नामेंट खेलने के बाद वर्ल्ड कप में मुकाबले के लिए उतरते हो तो आपकी तैयारी बहुत शानदार रहती है। वहीं उन्होंने कहा कि आईपीएल कि क्वालिटी किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से कम नहीं है। सिर्फ दक्षिण अफ्रीका या श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलकर वर्ल्डकप में जाते हैं और एक तरफ आपके पासी आईपीएल का अनुभव होता है तो उस समय आईपीएल का अनुभव ज्यादा काम आएगा। इसलिए होम एडवांटेज ज्यादा भारत के पक्ष में होगा ना कि पाकिस्तान या किसी अन्य टीम के।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा था कि टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान यूएई के हालात उनकी टीम के लिए अनुकूल होंगे। क्योंकि उनकी टीम पिछले कई सालों यहां क्रिकेट खेल रही है जो कि उनके लिए किसी घरेलू मैदान जैसा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS