T20 World Cup: स्टम्प के पीछे से ऋषभ पंत बोले- अश्विन भाई 'यही मौका है, दस्तूर भी है, अरमान पूरे कर लो'

T20 World Cup: स्टम्प के पीछे से ऋषभ पंत बोले- अश्विन भाई यही मौका है, दस्तूर भी है, अरमान पूरे कर लो
X
विकेटकीपिंग करते हुए ऋषभ पंत लगातार माइक पर कुछ ना कुछ कहते रहते हैं। जिसे सुन अक्सर लोगों की हंसी छूट जाती है। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में अश्विन और पंत के बीच मजेदार बातचीत हुई।

खेल। भारतीय टीम (Team India) ने टी20 वर्ल्डकप 2021 (T20 world Cup 2021) में अपने पहले वॉर्म-अप मुकाबले में इंग्लैंड (England) को मात दी। इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, साथ कुछ गेंदबाज भी फॉर्म में दिखे। वहीं जब इंग्लैंड की पारी के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिससे हर किसी के चेहरे पर हंसी आ जाए।

दरअसल विकेटकीपिंग करते हुए ऋषभ पंत लगातार माइक पर कुछ ना कुछ कहते रहते हैं। जिसे सुन अक्सर लोगों की हंसी छूट जाती है। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में अश्विन और पंत के बीच मजेदार बातचीत हुई। बता दें कि 11वें ओवर के दौरान जब अश्विन गेंद डालने आए, तब पंत लगातार माइक पर बोल रहे थे। उस वक्त पंत ने अश्विन से कहा कि अरे, लेग स्पिन डाल दो ऐश भाई, तभी उस समय विराट कोहली प्वाइंट पर फील्डिंग सेट करने में लग जाते हैं। लेकिन पंत बावजूद इसके कमेंट्री जारी रखते हैं।

माइक के पीछे पंत लगातार अश्विन से कहते हैं, 'यही मौका है, यही दस्तूर है, अरमान पूरे करने का यही मौका है, लेग स्पिन का।'

वहीं अश्विन एक ऑफ स्पिनर हैं, लेकिन वो लगातार अपनी गेंदबाजी में कुछ ना कुछ एक्सपैरिमेंट करते रहते हैं। ऐसे में जब दाएं हाथ के बल्लेबाज क्रीज पर थे तब पंत ने उन्हें लेग स्पिन डालने की सलाह दी।

Tags

Next Story