T20 World Cup 2021: ऋषभ पंत का नामीबियाई क्रिकेटर के बल्ले पर टच हुआ पैर तो खिलाड़ी ने दिया ऐसा रिएक्शन, Video देख आप भी कहेंगे वाह

खेल। भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Cricketer Rishabh Pant) और नामीबियाई खिलाड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत नामीबिया क्रिकेटर के बल्ले पर गलती से पैर टच होने पर उसका सम्मान करते नजर आ रहे हैं। पंत की इस रिस्पेक्ट को देखते हुए सभी दंग रह गये। यह वक्य तब का है जब नामीबियाई की पारी का 9वां ओवर था और उनके सामने भारतीय गेंदबाज राहुल चाहर गेंदबाजी के लिए आए थे। तो वही नामीबियाई खिलाड़ी लॉफ्टी ईटन ने राहुल चाहर की पहली बॉल पर 2 रन लिए, इस दौरान दूसरा रन पूरा करते समय नामीबियाई बल्लेबाज का बैट डाइव लगाने के चक्कर में पंत का पैर गलती से बल्ले से छू गया। इस पर ऋषभ पंत ने नामीबियाई खिलाड़ी के बल्ले को चूमते हुए सम्मान दिया। ऋषभ पंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप को फैन्स ट्विटर पर भी शेयर कर रहे हैं। और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
Rishabh Pant's respect towards the bat ✨ pic.twitter.com/1XwzXgVbal
— Riddhima (@Riddhimumma) November 8, 2021
नामीबिया vs भारत
गौरतलब है कि दोनों टीमें पहले ही टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी थी। नामीबिया के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद भारत का टी20 वर्ल्ड कप का अभियान भी खत्म हो गया है, वही भारत ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीता। इसमें भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा रहे, उन्होंने अपनी पारी में मात्र 37 गेंदों में 56 रन जड़े तो वही इस पारी में शामिल 7 चौके और 2 छक्के भी थे। अपनी फिरकी से कमाल दिखाने वाले भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देते हुए 3 विकेट झटके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS