IND vs PAK: 'मौका-मौका' T20 World cup से पहले आया नया ऐड, Video देख पाक क्रिकेट प्रेमियों ने दिए ऐसे रियेक्शन

खेल। टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) का आगाज 17 अक्टूबर से यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में होगा। वहीं सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरु होंगे। इस टूर्नामेंट में भारत के अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ होगी। लंबे अरसे बाद भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) एक-दूसरे के खिलाफ क्रिकेट का कोई मुकाबले खेलने जा रहे हैं। इसे लेकर जितनी उत्सुकता भारत में है उतनी ही पाकिस्तान में भी देखी जा सकती है। इन दोनों टीमों के बीच जब कभी भी कोई मुकाबला खेला जाता है तो पूरे क्रिकेट जगत के लिए काफी रोमांचक होता है।
वहीं मुकाबले से पहले मौका-मौका ऐड एक बार फिर नए वर्जन में सामने आया है। बता दें कि वनडे हो या टी20 मुकाबला भारत, पाकिस्तान से कभी हारा नहीं है। ये दोनों टीमें पूरे क्रिकेट जगत में एक-दूसरे की चिर परिचित-प्रतिद्वंदी मानी जाती हैं। इस हाई वोल्टेज मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। इसके साथ ही अक्सर जब भारत के हाथों पाकिस्तान को हार मिली है तो वहां से टीवी फोड़ने की तस्वीरें और वीडियोज सामने आते हैं। इसी को लेकर ये मौका- मौका ऐड बनाया गया है।
Naya #MaukaMauka, naya offer - #Buy1Break1Free! 😉
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 13, 2021
Are you ready to #LiveTheGame in #INDvPAK?
ICC Men's #T20WorldCup 2021 | Oct 24 | Broadcast starts: 7 PM, Match starts: 7:30 PM | Star Sports & Disney+Hotstar pic.twitter.com/MNsOql9cjO
इस ऐड वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान का एक पुराना फैन जो हर बार मौका-मौका ऐड में दिखता आया है। इस बार ये पाकिस्तानी फैन दुबई के एक मॉल में टीवी खरीदने के लिए जाता है। उसके हाथ में पटाखे होते हैं जो वो पाकिस्तान के जीतने की कल्पना करते हुए खरीदता है। इसलिए वह भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने और पाक टीम के मुकाबला जीतने के बाद जश्न मनाने की उम्मीद से टीवी लेने शो रूम पहुंचता है। उसके बाद पाकिस्तानी फैन की ये बात सुन टीवी शोरूम वाले सरदार जी उसे एक की जगह दो टीवी देते हैं और कहते हैं कि Buy 1 Break 1 Free यानी की मैच के बाद जब पाकिस्तान हार जाए तो एक टीवी तोड़ने के काम आएगा।
मौका-मौका ऐड पर पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस का रियेक्शन
वहीं इस मौका-मौका ऐड को देखने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने भी रियेक्ट किया है। सभी ने अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा है कि पाकिस्तान की जीत इस बार इस मौका-मौका ऐड को खत्म कर देगा। एक यूजर ने तो स्टार स्पोर्ट्स तक को जवाब देते हुए लिखा कि हम 24 अक्टूबर के बाद जवाब देंगे जब पाकिस्तान जीत जाएगा।
Pakistan victory will finish this mauka mauka forever https://t.co/70yw3wgp6S
— AMD_Khan (@AMDKhan8) October 13, 2021
They are it again! Dekh rhy ho boys 🤨@babarazam258 @HarisRauf14 @iShaheenAfridi @iMRizwanPak @MHafeez22 https://t.co/2sg1VMBqea
— Nadeem (@Nadeem76853637) October 13, 2021
Lol 😂 we will answer you after 24th October. Star sports 👎🏻 https://t.co/jNKCQpkKBX
— Muhammad Kaif 🇵🇰 (@muhammadkaif158) October 13, 2021
वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के आंकड़े
वर्ल्ड कप में अभी तक भारत और पाकिस्तान की टीमें कुल 12 बार आमने-सामने आईं हैं। दोनों टीमें 7 बार वनडे वर्ल्डकप में और 5 बार टी20 वर्ल्डकप में एक-दूसरे से भिड़ी हैं। इस सभी मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को मात दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS