T20 World Cup 2021: भारत के हारने पर शमी को गाली गलौच, सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स कर बुलाया जा रहा 'पाकिस्तानी'

T20 World Cup 2021: भारत के हारने पर शमी को गाली गलौच, सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स कर बुलाया जा रहा पाकिस्तानी
X
दरअसल भारत को पाकिस्तान से मिली हरा कुछ लोगों को बच नहीं पा रही है। इसिलिए भारत की हार के लिए सोशल मीडिया पर लोग मोहम्मद शमी के लिए गाली गलौच का इस्तेमाल कर रहे हैं।

खेल। भारतीय टीम (Team India) को पाकिस्तान से मिली हार के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। वहीं सबसे ज्यादा भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल हो रहा है। इस महामुकाबले में पाकिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को 10 विकेट से हराया और इतिहास रच दिया। लेकिन भारत की इस हार के लिए सोशल मीडिया पर लोग मोहम्मद शमी के लिए गाली गलौच का इस्तेमाल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर शमी को गाली गलौच

दरअसल भारत पाकिस्तान से क्या हारा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को ये बात बच नहीं पा रही है। इसिलिए वो लोग खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं और गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके तहत मोहम्मद शमी को लोग गालियों से भरे कमेंट कर रहे हैं। सबसे ज्यादा उनके मुस्लिम होने के कारण उन्हें पाकिस्तान का समर्थक कहा जा रहा है। ऐसे लोग इतने नीचे गिर गए कि मोहम्मद शमी के इंस्टाग्राम पोस्ट पर जाकर जहर फैला रहे हैं। बता दें कि रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का कोई भी गेंदबाज नहीं चला। शमी ने 3.5 ओवर में 43 रन दिए, जबकि उनकी एक गेंद पर 6 चौके और एक छक्का लगा।

कुछ फैंस ने दिया अपना समर्थन

गलत कमेंट्स यहीं नहीं रुके, इस दौरान एक यूजर ने लिखा कि भारतीय टीम में पाकिस्तानी, तो किसी ने लिखा कि पाकिस्तान के पक्ष में एक मुस्लिम, तुम्हें कितने पैसे मिले। बता दें कि इस तरह के कमेंट्स के अलावा भी शमी के लिए कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया जिसे लिखा नहीं जा सकता। हालांकि, कुछ ऐसे फैंस भी हैं जिन्होंने इस मौके पर भारतीय टीम और शमी को समर्थन दिया। साथ ही लोगों से शांत और खेल भावना बनाए रखने की अपील की। इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी शमी को सपोर्ट किया है।

गौरतलब है कि ये पहला मौका है जब भारत ने कोई टी20 मुकाबला दस विकेट से हारा हो। जबकि ये भी पहली बार है कि पाकिस्तान ने दस विकेट से टी20 मैच जीता हो। इसके साथ ही भारत को अब 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से टकराना है, वहीं पाकिस्तान को 26 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ना है।

Tags

Next Story