T20 World Cup 2021: Ind vs Pak दोनों टीमों की ये हो सकती है Playing XI, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

खेल। रविवार को दुबई (Dubai) इंटरनेशनल स्टेडियम में टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) के हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचाना जानते हैं।
बेहतरीन फॉर्म में भारतीय खिलाड़ी
वहीं इस समय भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। भारत को रोहित शर्मा और केएल राहुल के रूप में मजबूत ओपनिंग मिल सकती है। इसके साथ ही तीसरे नंबर पर कप्तान कोहली, जबकि मध्य क्रम में ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखा सकते हैं। साथ ही गेंदबाजी की बात करें तो, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी पाकिस्तान के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। स्पिन विभाग में अश्विन और जडेजा से पार पाना बेहद कठिन है।
बाबर आजम- रिजवान की जोड़ी
पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भारतीय गेंदबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। बता दें कि इस साल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में इन दोनों खिलाड़ियों का नाम टॉप पर है।
Ind vs Pak Head To head
भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक टी20 के 8 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 7 मुकाबलों में भारत ने तो एक में पाकिस्तान को जीत हासिल हुई है।
पाक के खिलाफ कोहली की 'विराट' पारी
भारतीय टीम के कप्तान विराट का बल्ला अक्सर पाकिस्तान के खिलाफ खूब रन बरसाता है। टी20 वर्ल्डकप रिकॉर्ड में अबतक कोहली ने पाक के खिलाफ नाबाद 78,36 और 55 रनों की पारी खेली है। इस लिहाज से सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें खास तौर पर विराट कोहली पर होंगी।
पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। आईपीएल के मुकाबलों के दौरान इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिली थी। तेज गेंदबाजों को पिच से दूसरी पारी में मदद मिलने की उम्मीद है।
मैच प्रेडिक्शन
दोनों टीमों के बीच मैच प्रैडिक्शन की बात करें तो भारत का पलड़ा पाकिस्तान से भारी है। हालांकि, हाई स्कोरिंग के साथ मैच के रोमांचक होने के पूरे आसार है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, हैदर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS