T20 World Cup 2021: वीरेंद्र सहवाग ने इस बल्लेबाज की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- भारत को दिला सकता है बड़ी जीत

T20 World Cup 2021: वीरेंद्र सहवाग ने इस बल्लेबाज की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- भारत को दिला सकता है बड़ी जीत
X
वीरेंद्र सहवाग का बयान बोले हार्दिक पांड्या विस्पोटक बल्लेबाज हैं और खुद की बदौलत मैच जिताने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं , तो वही उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग XI में पांड्या को मौका देने की बात कही है।

खेल। टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) का महामुकाबला कुछ ही घंटों में शुरु होने वाला है। भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच होने वाले इस रोमाचंक मुकाबले का पूरी दुनिया के फैंस बड़ी शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं। कई जगह भारतीय टीम (team India) की जीत को लेकर फैंस ने पूजा-पाठ और हवन करना शुरु कर दिया है। भारत, पाक के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को जगह देता है ये तो अभी साफ नहीं हुआ है। लेकिन टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अभी भी सवाल उठ रहे हैं। दरअसल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कई समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, जिस कारण उनकी गेंदबाजी परेशानी का सबब बनी हुई है।

हार्दिक पांड्या को प्लेइंग XI में जगह

हालांकि, भारत के पूर्व क्रिकेटर और सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हार्दिक पांड्या को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में फॉर्म में आते हैं तो वह अकेले ही मैच का रुख अपनी टीम की तरफ मोड़ सकते हैं। बता दें कि, क्रिक बज को दिए इंटरव्यू के दौरान पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि अगर उनसे भारतीय टीम चुनने के लिए कहा जाता तो वह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बतौर बल्लेबाज टी20 टीम में रखेंगे। क्योंकि वह विस्पोटक बल्लेबाज हैं और साथ ही खुद की बदौलत भी मैच जिताने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। साथ ही उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग XI में पांड्या को मौका देने की बात कही है। उनका कहना है कि वो पांड्या को बल्लेबाज के तौर पर ही देखते हैं, वो पहले बल्लेबाज हैं और गेंदबाजी उनका बोनस है। मैं ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम में जरूर रखूंगा।

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या काफी समय से अपनी फिटनेस की वजह से चर्चाओं में हैं। वह पीठ की सर्जरी के बाद गेंद के साथ नियमित रूप मैदान पर नहीं दिखे हैं। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसलिए विराट कोहली हार्दिक पांड्या को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में मौका देते हैं या नहीं ये तो समय के साथ ही पक्का हो पाएगा। फिलहाल ये मुकाबला दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

Tags

Next Story