T20 World Cup 2021: 'मारो मुझे मारो' वायरल फैन की वापसी, भारत-पाक मैच से पहले पोस्ट किया मजेदार Video

T20 World Cup 2021: मारो मुझे मारो वायरल फैन की वापसी, भारत-पाक मैच से पहले पोस्ट किया मजेदार Video
X
वहीं क्रिकेट फैन मोमिन साकिब ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले एक बार फिर इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है।

खेल। 24 अक्टूबर को क्रिकेट जगत की चिर-परिचित प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) एक-दूसरे से भिड़ेंगी। लेकिन उससे पहले इस मुकाबले के सबसे वायरल फैन की एक बार फिर वापसी हुई है। 2019 के वनडे वर्ल्डकप (ODI World Cup 2019) में भारत से पाकिस्तान को मिली हार के बाद अपने इंटरव्यू से फेमस हुए मोमिन साकिब (Momin Saqib) एक बार फिर वापस आए हैं।

दरअसल 'मारो मुझे मारो' कहते हुए इमोशन वायरल वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर कई मीम्स के दौरान सामने आता है। ब्रिटेन में रहने वाले इस क्रिकेट फैन ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले एक बार फिर इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है।

मोमिन साकिब रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गए थे, जब उन्होंने 2019 में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मिली हार के बाद इंटरव्यू दिया था। इसलिए एक बार फिर बेहद शानदार वीडियो के जरिए वो वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में वो कहते हैं कि क्या आप तैयार हैं? जज्बात स भरपूर भारत-पाकिस्तान का मैच, दो ही तो मैच हैं एक भारत-पाकिस्तान का और दूसरा आमिर खान की लगान फिल्म का। ये वो दिन हैं जो आपकी सांसें रोक दें। इस बार भी 24 अक्टूबर को वही होने वाला है।

इसके बाद मोमिन कहते हैं कि खुदा की कसम ऐसा लगता है कल 2019 का मैच खत्म हुआ है। वक्त का पता ही नहीं चलता, ये मैच पाकिस्तान के लिए जीतना बहुत जरुरी है यार... उनका ये वीडियो एक बार फिर काफी वायरल हो रहा है। कई लोग इसे देख चुके हैं।

Tags

Next Story