दुबई के मैडम तुसाद में लगा कप्तान Virat Kohli का वैक्स स्टैच्यू, देखें तस्वीरें

खेल। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती दुनिया के सबसे बड़े और बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, इसके साथ ही उनके नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। दरअसल दुबई (Dubai) में हाल ही में खुले मैडम तुसाद म्यूजियम (Madame Tussauds) में विराट कोहली (Virat Kohli) का वैक्स स्टैच्यू (Wax Statue) लगाया गया है।
इस म्यूजियम में उनसे पहले दुनिया की कई हस्तियों के स्टैच्यू लगाए गए हैं। जिसमें फिल्म, पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स से जुड़े हस्तियों के नाम शामिल है। अब इस लिस्ट में विराट कोहली का भी नाम जुड़ चुक है।
वहीं विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, फुटबॉल के स्टार लियोनेल मेसी समेत कई खिलाड़ियों के भी स्टैच्यू लगाए गए हैं। बता दें कि मैडम तुसाद म्यूजियम दुनिया के अलग-अलग देशों में है, दुबई से पहले लंदन के म्यूजियम में भी विराट कोहली का ऐसा ही स्टैच्यू लग चुका है।
इस समय विराट कोहली टी20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट के लिए यूएई में हैं। वह मौजूदा वक्त में भारतीय टीम की कमान संभाले हुए हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद वह टी20 क्रिकेट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS