T20 World cup 2021: अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कमान मोहम्मद नबी के हाथ, वर्ल्ड कप टीम के ऐलान के बाद राशिद खान ने दिया था इस्तीफा

खेल। अफगानिस्ता क्रिकेट टीम की कमान मोहम्मद नबी के हाथों में आ गई है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राशिद खान के इस्तीफे के बाद मोहम्मद नबी को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। दरअसल अक्टूबर में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) के लिए दुनियाभर की सभी क्रिकेट टीमों की ओर से टूर्नामेंट के लिए टीमों का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन अफगानिस्तान (Afghanistan) जो कि मौजूदा दौर में संकट से जूझ रहा है उसके क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने गुरुवार को जब टीम की घोषणा की तो इसके कुछ देर बाद ही कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने कप्तानी पद छोड़ने का ऐलान कर दिया।
राशिद खान ने तत्काल प्रभाव से टी20 विश्व कप के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया है। क्योंकि वह टीम के ऐलान से खुश नहीं है। उनका कहना है कि वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम के चयन को लेकर उनसे सलाह नहीं ली गई थी, इसलिए वह पद छोड़ रहे हैं।
दरअसल उनके इस्तीफा देने से कुछ मिनट पहले ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम की घोषणा की थी। राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कप्तान और देश का जिम्मेदार व्यक्ति होने के नाते मैं टीम के चयन का हिस्सा बनने का हकदार हूं, लेकिन चयन समिति और एसीबी ने मेरी सहमति नहीं ली, जिसकी घोषणा एसीबी मीडिया ने की है। मैं अफगानिस्तान टी-20 टीम के कप्तान के रूप में अपना पद तुरंत प्रभा से छोड़ता हूं। अफगानिस्तान के लिए खेलना मेरे लिए हमेशा गर्व की बात होगी।
🙏🇦🇫 pic.twitter.com/zd9qz8Jiu0
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) September 9, 2021
वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शॉन टैट को टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS