T20 WC: Ind vs Pak महामुकाबले से पहले MS Dhoni के खास फैन की वापसी, पूर्व कप्तान के लिए दिया ये संदेश

T20 WC: Ind vs Pak महामुकाबले से पहले MS Dhoni के खास फैन की वापसी, पूर्व कप्तान के लिए दिया ये संदेश
X
मौजूदा वक्त में भारतीय टीम के मेंटार एमएस धोनी के सबसे बड़े फैन चाचा की एक वीडियो ट्वीट की है। इसमें वह पाकिस्तान के लिए जीत की दुआ कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने एमएस धोनी के लिए भी खास पेगाम भेजा है।

खेल। भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) के महामुकाबले में महज एक दिन बचा है। लंबे अरसे के बाद दोनों टीमें एक-दूसरे से क्रिकेट मैदान पर टकराएंगी। इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में भारतीय टीम (Team India) की फैन आर्मी 'भारत आर्मी' ने पूर्व कप्तान और मौजूदा वक्त में भारतीय टीम के मेंटार एमएस धोनी MS Dhoni) के सबसे बड़े फैन चाचा की एक वीडियो ट्वीट की है। इसमें वह पाकिस्तान के लिए जीत की दुआ कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने एमएस धोनी के लिए भी खास पेगाम भेजा है।

दरअसल एमएस धोनी के ये स्पेशल फैन मूलरूप से पाकिस्तान के हैं और इनका नाम मोहम्मद बशीर (Mohammad Bashir) उर्फ शिकागो चाचा (Chacha Chicago) है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चाचा कह रहे हैं कि जीतेगा भई जीतेगा पाकिस्तान जीतेगा, लेकिन साथ ही वह एमएस धोनी को आई लव यू फ्रॉम माई हार्ट... का संदेश भी दे रहे हैं। बता दें कि ये धोनी फैन चाचा, जब कभी भी भारत-पाकिस्तान का मैच होता है तो वहां नजर आते हैं।

एमएस धोनी के बहुत बड़े फैन चाचा उनसे मिल भी चुके हैं। इस दौरान धोनी ने उनकी मदद भी की थी। ऐसा नहीं है कि सिर्फ चाचा ही भारतीय खिलाड़ी के फैन हैं बल्कि दोनों देशों में कई ऐसे फैन भी मिल जाएंगे जो विपक्षी टीमों के खिलाड़ियों के डाई हार्ट फैन होंगे।

अभीतक पाकिस्तान को नहीं मिली सफलता

वहीं ये महामुकाबला रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे दुबई स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमों के बीच अबतक 5 टी20 वर्ल्डकप मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से सभी भारतीय टीम के पक्ष में रहे।

Tags

Next Story