T20 World Cup 2021: इंग्लैंड के ऊपर कहर बनकर टूटे डैरेल मिचेल, बैटिंग से पहले गाते हैं गाने

T20 World Cup 2021: इंग्लैंड के ऊपर कहर बनकर टूटे डैरेल मिचेल, बैटिंग से पहले गाते हैं गाने
X
डैरेल मिचेल को टी20 वर्ल्ड कप 2021 टूर्नामेंट में ही ओपनर की भूमिका निभाने को दी गई है। इससे पहले मिचेल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी किया करते थे।

खेल। न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम इंग्लैंड (England Team) को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) के फाइनल में पहुंच गई है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया। वहीं न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे 2 खलाड़ी डैरेल मिचेल और जिमी नीशम। नीशम ने जहां आखिरी ओवर में अपनी तूफानी पारी के चलते न्यूजीलैंड की जीत का फासला कम कर दिया तो दूसरे छोर से मिचेल ने ओपनिंग करते हुए अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते न्यूजीलैंड को जीत दिलाई। डैरेल मिचेल ने 47 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों जड़ते हुए 72 रन की नाबाद पारी खेली।

जानें कौन है डैरेल मिचेल

डैरेल मिचेल न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी है। जिनको टी20 वर्ल्ड कप 2021 टूर्नामेंट में ही ओपनर की भूमिका निभाने को दी गई है इससे पहले मिचेल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी किया करते थे। डैरेल मिचेल का बैकग्राउंड खेलों से ही रहा है उनके पिताजी जॉन मिचेल न्यूजीलैंड की रग्बी टीम के सदस्य और कोच रहे हैं। डैरेल मिचेल ने न्यूजीलैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सुपर स्मैश में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए क्रिकेट जगत में अलग ही पहचान बनाई है। बीते 5 सालों में डैरेल मिचेल ने न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कोलिन डी ग्रैंडहोम के चोटिल होने की वजह से डैरेल मिचेल को टीम में फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए शामिल किया था।


डैरेल मिचेल ने मीडिया से एक खास बातचीत के दौरान बताया की वह बल्लेबाजी करने से पहले अपने साथी ओपनर के साथ गाने गाते हैं। मिचेल इस टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में बहुत सी अच्छी पारी खेली है जिसमें 72 रन की शानदार पारी शामिल है , यह पारी डैरेल मिचेल ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले खेली थी। यह उनके इंटरनेशनल टी20 करियर का अभी तक का सबसे शानदार प्रदर्शन है।


डैरेल मिचेल ने 28 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के लिए टीम में डेब्यू किया। तो वही मिचेल को सबसे पहले टी20 फिर टेस्ट और वनडे टीम में खेलने का मौका दिया गया। अपने पहले ही टेस्ट मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ डाला। फिर पाकिस्तान के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सैकड़ा लगाया। डैरेल मिचेल ने अभी तक 5 टेस्ट, 3 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।

Tags

Next Story