T20 World Cup 2021: भारत को हराकर पाकिस्तान ने रचा इतिहास, जीत के बाद बाबर आजम के पिता रो पड़े

खेल। रविवार को खेले गए भारत पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच महामुकाबले में भारतीय टीम (Team India) को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी। पाक टीम की जीत के हीरो कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) रहे। उनकी ही अगुवाई में पाकिस्तान ने ये इतिहास रचा। वहीं शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत भी दिलाई।
This is for you, Pakistan.
— Babar Azam (@babarazam258) October 24, 2021
History made. All eyes on the next game, in sha Allah. #PakistanZindabad 🇵🇰 pic.twitter.com/Hsf5eUBhtD
क्रिकेट से ताल्लुक रखता है परिवार
बता दें कि बाबर आजम पाकिस्तान के पंजाब से आते हैं। वह लाहौर के रहने वाले हैं, उनका परिवार क्रिकेट से जुड़ा हुआ है। वहीं पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल चुके अदनान अकमल, कामरान अकमल और उमर अकमल मौजूदा कप्तान बाबर आजम के कजिन हैं। एक पंजाबी परिवार में पैदा हुए बाबर आजम ने शुरुआती पढ़ाई लाहौर से की है। करीब 13 साल की उम्र में वो पाकिस्तान के मशहूर गद्दाफी स्टेडियम में जाने लगे, जहां शुरुआत में वो एक बॉल बॉय के रूप में जुड़े। उसके बाद उन्होंने क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन की।
Congratulations to the Pakistan Team & esp to Babar Azam who led from the front, as well as to the brilliant performances of Rizwan & Shaheen Afridi. The nation is proud of you all. pic.twitter.com/ygoOVTu37l
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) October 24, 2021
बाबर आजम ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स
इसके साथ ही महज 16 साल की उम्र में बाबर आजम ने घरेलू क्रिकेट में कदम रखा। और 21 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में पर्दापण किया। पिछले एक दशक के इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय कप्तान विराट कोहली का सिक्का चल रहा है। लेकिन पिछले तीन-चार साल में बाबर आजम ने अपना नाम बनाया है और लगातार सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर रहे हैं।
बाबर आजम के पिता हुए भावुक
Babar Azam's father in stadium pic.twitter.com/MduRHb9NzV
— HRH (@phanerozoic11) October 24, 2021
जब पाकिस्तान ने इतिहास रचते हुए भारत को हराया तो इस दौरान बाबर आजम के पिता अपने आप को रोक नहीं पाए और रोने लगे। इस मुकाबले में वो हुआ दो पिछले तीन दशक में कभी नहीं हुआ। 2007 से लेकर 2016 तक टी20 वर्ल्डकप में भारत ने कुल 5 मैच खेले थे, जिनमें भारत को ही जीत हासिल हुई थी। लेकिन इस बार पाकिस्तान ने ये रिकॉर्ड 5-1 पर ला दिया। इस दौरान बाबर आजम के पिता भी दुबई स्टेडियम में मौजूद थे और वो अपने देश की जीत देखकर भावुक हो गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS