T20 world cup 2021: बाबर आजम ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, बनाए बतोर कप्तान सबसे तेज टी20 1000 रन

खेल। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में कप्तानी पारी खेली। इस पारी के दौरान बाबर ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान रहते हुए अपने 1000 रन पूरे किये और भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इस मैच के दौरान खेली गई पारी में बाबर आजम ने 47 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। तो वहीं, उनकी इस पारी के बदौलत पाकिस्तान ने यह मुकाबला 5 से जीता। बता दें, बाबर आजम ने अपनी खेली गई 26 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की है साथ ही हालांकि, यह रिकॉर्ड कोहली ने अपनी खेली गई 30 पारियों में अपने नाम किया था।
सबसे तेज 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बने राशिद
पाकिस्तान के खिलाफ खेलते अफगानिस्तान के स्टार बॉलर राशिद खान (Rashid Khan) ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। मैच के दौरान उन्होंने मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) का विकेट लेते ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले ऐसे चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उनकी ओर से खेली गई सबसे कम पारियों में यह कारनामा करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद ने ना केवल 53 पारियों में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंकन बॉलर लसिथ मलिंगा (76 पारी) के सबसे तेज 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए उनका रिकॉर्ड अपने नाम किया है। तो वही मैच के दौरान राशिद ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS