T20 World Cup 2021: 7 गेंद खेलकर पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने टीम को जीताया मैच, मैन ऑफ द मैच भी रहे- देखें VIDEO

T20 World Cup 2021: 7 गेंद खेलकर पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने टीम को जीताया मैच, मैन ऑफ द मैच भी रहे-  देखें VIDEO
X
आसिफ अली ने 19वें ओवर में 4 छक्के लगाकर अपनी टीम को एक अहम जीत दिला दी।

खेल। पाकिस्तान टीम का टी-20 वर्ल्ड कप प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है। साथ ही पाकिस्तान ने अपने खेले गए सभी मैच जीते हैं, और जीत का सिलसिला जारी है। पाकिस्तान टीम ने शुक्रवार को अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की और इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने की ओर कदम भी बढ़ा दिए है। पाकिस्तान इन सभी जीते हुए मुकाबलों के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर बरकरार है। पाकिस्तान टीम का बीते सभी मैचों में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। तो वही मैच के दौरान पाकिस्तान की और से 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आसिफ अली का इस मैच में अहम योगदान रहा, जिसमें उन्होंने मात्र 7 गेंदों की अपनी धमाकेदार पारी में 4 लंबे छक्के जड़कर अपनी टीम को एक ओवर पहले ही जीत दिला दी। खास बात यह रही कि आसिफ अली ने ये सभी 4 छक्के करीम जनात के एक ही ओवर में लगाए थे। उनको इस शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।



अफगानिस्तान टीम ने 6 विकेट पर 147 रन का लक्ष्य पाकिस्तान के सामने रखा था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की और से एक बार को ऐसा लगा की यह मुकाबला पाक के हाथों से निकल जाएगा। लेकिन आसिफ अली ने 19वें ओवर में 4 छक्के लगाकर अपनी टीम को एक अहम जीत दिला दी। तो वही पाकिस्तान अपने ग्रुप 2 में 3 जीत के साथ टॉप पर काबिज है। मैच के दौरान पाक को आखिरी 3 ओवर में जीत के लिए 26 रनों की जरूरत थी। जवाब में अफगानिस्तान की ओर से 8वां ओवर डालने आए नवीन उल हक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 2 रन देकर शोएब मलिक का विकेट लिया। इसके बाद पाकिस्तान को 2 ओवर में जीत के लिए 24 रन की ज़रूरत थी।


ऐसे में पाक टीम अगर 18वें ओवर के बाद कोई भी विकेट गवां देता तो ये मुकाबला जीतना मुश्किल हो जाता, लेकिन आसिफ अली ने 19वां ओवर में आए करीम जनात के ओवर में 4 छक्के जड़कर अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी। पाकिस्तान अपना अगला मुकाबला 2 नवंबर को नामिबिया के खिलाफ खेलेगी।

Tags

Next Story