PAK vs AUS: टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

खेल। दुबई में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप (T20 World cup 2021) का दूसरा और आखिरी सेमीफाइनल मुकाबला 11 नवंबर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीम एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगी। अगर पिछले आंकड़ों की बात की जाए तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। टूर्नामेंट में अब तक पाक टीम एक भी मैच नहीं हारी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को अपने एक लीग मुकाबले में इंग्लिश टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। आइए जानते हैं कि मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा और किस टीम में कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं।
यहां खेला जाएगा PAK vs AUS मुकाबला
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का दूसरा और आखिरी सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी 11 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच के टॉस का समय शाम 7:00 बजे होगा।
क्या पाकिस्तान मारेगा बाजी
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर के हालिय प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वह फॉर्म में वापसी लौट आए है। वहीं मार्श का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। उन्होंने भी काफी रन बनाए हैं। अगर पाकिस्तान की बात कि जाएं तो टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार रहा है। साथ ही पाक टीम के कप्तान बाबर आजम अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान ज्यादा मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है। ऑस्ट्रेलिया भी पाकिस्तान को हल्के में बिलकुल नहीं लेगी, उम्मीद है कि यह दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बहुत ही रोमांचकारी होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया टीम
- डेविड वार्नर
-एरोन फिंच (कप्तान)
-मिशेल मार्श
-ग्लेन मैक्सवेल
-स्टीवन स्मिथ
-मार्कस स्टोइनिस
-मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)
-पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क
-एडम ज़म्पा
-जोश हेज़लवुड।
पाकिस्तान टीम
- मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर)
-बाबर आजम (कप्तान)
-फखर जमान
-मोहम्मद हफीज
-शोएब मलिक
-आसिफ अली
-शादाब खान
-इमाद वसीम
-हसन अली
-हारिस रऊफ
-शाहीन अफरीदी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS