T20 World Cup 2021: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का एक और बड़ा रिकॉर्ड

खेल। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय अपनी बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते सभी मैचों में बाबर ने अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं, उन्होंने खेले हुए अपने 4 मैचों में 66.00 की औसत के साथ 198 रन बनाए हैं। तो वही टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बाबर आजम तीसरे नंबर पर हैं। इस बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में बाबर आजम ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, पाकिस्तान और नामिबिया बीच खेले गए मुकाबले के दौरान बाबर आजम ने अर्धशतक जड़ते हुए विराट कोहली यह रिकॉर्ड तोड़ा है। बाबर आजम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने के मामले में विराट कोहली को पीछे करते हुए नंबर 1 पर पहुच गए हैं।
विराट कोहली vs बाबर आजम
विराट कोहली ने अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 अर्धशतक जाड़े हैं तो वही बाबर ने नामिबिया के खिलाफ अपना 14वां अर्धशतक जड़ते हुए कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ा है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14 अर्धशतक जड़ने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं। नामीबिया के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम ने सिर्फ 49 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। तो वही बाबर आजम ने इस रिकॉर्ड को पाने में अपनी 27 टी20 पारियां खेलते हुए 14 अर्धशतक जड़े हैं तो वही कप्तान कोहली ने अपनी 44 पारियों में 13 अर्धशतक जाड़े थे।
बाबर और रिजवान ने नामीबिया के खिलाफ मुकाबले में पहले विकेट के लिए 113 रनों की शानदार साझेदारी की, जिसमें बाबर आजम ने 49 गेंदों में 70 रन बनाए तो वही रिजवान नाबाद रहते हुए 50 गेंदों 79 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा कर नामिबिया टीम को 45 रनों से मात दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS