वॉर्म-अप मैच में पाकिस्तान की हार के बाद वायरल हो रहे मजेदार मीम्स, सोशल मीडिया पर मले ले रहे फैंस

वॉर्म-अप मैच में पाकिस्तान की हार के बाद वायरल हो रहे मजेदार मीम्स, सोशल मीडिया पर मले ले रहे फैंस
X
वहीं पाकिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका से वॉर्म-अप मैच क्या गंवाया सोशल मीडिया पर फैंस ने पाक टीम के मजे ले लिए।

खेल। टी20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World Cup 2021) के अपने दूसरे वॉर्म-अप मुकाबले में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम ने पाकिस्तान (PAK vs SA) को 6 विकेट से हराया है। रैसी वैन डर डुसेन साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो रहे। लेकिन हसन अली (Hasan Ali) अपनी टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवरों में 52 रन खर्च किए।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अपने पहले अभ्यास मुकाबले में वेस्टइंडीज को मात दी थी। वहीं अब उसे 24 अक्टूबर को भारतीय टीम से भिड़ना है। जबकि भारतीय टीम ने अपने दोनों वॉर्म-अप मुकाबलों में जीत हासिल की है। इसलिए ये कहा जा सकता है कि भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान की टीम से भारी है।

वहीं पाकिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका से वॉर्म-अप मैच क्या गंवाया सोशल मीडिया पर फैंस ने पाक टीम के मजे ले लिए।


Ind vs Pak के Records

भारत-पाकिस्तान के बीच अबतक टी20 वर्ल्डकप में कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें हर बार भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है। हर बार की तरह इस बार भी दोनों टीमें पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरेंगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले ही अपने एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि अबतक जो हुआ वो पुरानी बातें थीं। लेकिन इस बार उनकी ही टीम इस महामुकबले को जीतेगी।

Tags

Next Story