T20 World Cup 2021: Ind vs Pak महामुकाबले के लिए पाकिस्तान ने ऐलान की अपनी टीम, जानें किस खिलाड़ी को मिली जगह

खेल। आईसीसी टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2021) में महामुकाबले के लिए भारतीय टीम (Team India) ने कमर कस ली है। भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान (Ind vs Pak) के खिलाफ रविवार यानी की 24 अक्टूबर से करेगा। वहीं इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में उसने अपने सुपर 12 खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसकी अगुवाई बाबर आजम करेंगे। हालांकि, अभी प्लेइंग इलेवन (Playing XI) चुनी जानी है।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम
भारतीय टीम- बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, फकर जमान, हैदर अली, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, शोएब मलिक, हरीश राउफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी।
Pakistan's 12 for their #T20WorldCup opener against India.#WeHaveWeWill pic.twitter.com/vC0czmlGNO
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 23, 2021
ये मुकाबला हमेशा की ही तरह बेहद रोमांचक होने वाला है। लंबे समय बाद दोनों ही टीमें क्रिकेट मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ने वाली हैं। दोनों ही टीमों के फैंस कई समय से इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये मुकाबला दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इसलिए दुबई सहित और अन्य जगहों पर कई लोगों के लिए रविवार का मुकाबला किसी त्योहार से कम नहीं है। इस मुकाबले के जरिए भारतीय टीम चाहेगी कि वो अपने पुराने टी20 वर्ल्डकप का 5-0 के रिकॉर्ड को बरकरार रखे, जबकि पाकिस्तान किसी भी हाल में इस रिकॉर्ड को 5-1 करना चाहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS