Video: T20 World Cup में जीत के बाद पाकिस्तान के मंत्री शेख राशिद ने दिखाई अपनी औकात, लोगों ने यूं दिया जवाब

खेल। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद (Sheikh Rasheed Ahmad) बौखला गए हैं। इस महामुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है। वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान की टीम ने भारत पर जीत दर्ज की। तो वहीं इस जीत को लेकर पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है।
दरअसल, शेख रशीद ने अपनी टीम को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जनता को जीत पर बधाई, जिस तरह पाकिस्तान टीम ने भारत को हराया है उसे मैं सलाम करता हूं। भारत को हराकर पाकिस्तान ने अपना लोहा मनवाया है।
शेख राशिद ने अलापा इस्लाम का राग
बता दें कि शेख राशिद ने अपने 1 मिनट 11 सेकंड के वीडियो में कहा कि मुझे अफसोस है कि ये भारत-पाकिस्तान का पहला मैच है, जिसे मैं कौमी जिम्मेदारियों की वजह से ग्राउंड में नहीं देख सका। साथ ही मंत्री ने कहा कि मैंने सभी ट्रैफिक पुलिस को हुकुम दिया है कि रास्ते के सभी कंटेनर हटा दें ताकि पाकिस्तानी आवाम जश्न मना सके। पाकिस्तान की टीम और कौम को मुबारक हो। आज हमारा फाइनल था। हिन्दुस्तान समेत दुनिया के मुसलमानों के जज्बात पाकिस्तानी टीम के साथ थे। सारी इस्लाम को फतह मुबारक हो।
پاکستان انڈیا میچ ٹکرا:
— Sheikh Rashid Ahmed (@ShkhRasheed) October 24, 2021
پاکستانی کرکٹ ٹیم اور عوام کو مبارکباد پیش کرتا ہوں.https://t.co/Tc0IG0n2DJ@GovtofPakistan @ImranKhanPTI #PakvsIndia pic.twitter.com/e9RkffrK2O
वहीं शेख राशिद के ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। इस दौरान एक ट्विटर यूजर ने रिट्वीट करते हुए कहा कि, शेख राशिद भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत नहीं बल्कि 'इस्लाम की जीत' बता रहे हैं और ये मंत्री हैं, खेल और धर्म की तुलना ? शांत रहिए, अपने खिलाड़ियों को बधाई दीजिए, ये सिर्फ एक मैच था आप बहुत सालों बाद जीते हैं।
Sheikh Rasheed describes #Pakistan's victory against India in the #T20WorldCup match as a "victory of Islam", and, he is a minister🤦🏻♀️
— Sajeda Akhtar (@Sajeda_Akhtar) October 25, 2021
Comparing sports with religion.??
Chill, congratulate your boys, it's just a cricket match that you've won after yrs🤚@TarekFatah @kakar_harsha pic.twitter.com/Apb7H4PAg1
गौरतलब है कि अब पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अगला मुकाबला 26 अक्टूबर को खेलना है। वहीं भारत को 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ना है। इसके साथ ही बता दें कि भारत, न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक कोई भी आईसीसी इवेंट नहीं जीत पाया है। इसलिए 31 अक्टूबर का मुकाबला किसी भी हाल में भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS