T20 World Cup 2021: पाक पूर्व गेंदबाज का विराट कोहली पर तंज, कहा- कप्तानी के मामले में उनकी किस्मत खराब

T20 World Cup 2021: पाक पूर्व गेंदबाज का विराट कोहली पर तंज, कहा- कप्तानी के मामले में उनकी किस्मत खराब
X
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर उनकी कप्तानी को लेकर तंज कसा है। शोएब ने विराट कोहली के लिए कहा है कि कप्तानी के मामले में किस्मत उनका साथ नहीं देती।

खेल। टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच होने वाले महामुकाबले में अब बस 1 दिन शेष रह गया है। लंबे अंतराल के बाद दोनों टीमों के बीच दुबई (Dubai) में खेले जाने वाले इस मुकाबले का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने दोनों वॉर्म-अप मैच जीते हैं। इसके बाद से ही हर कोई भारत को खिताब का मजबूत दावेदार मान रहा है। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर उनकी कप्तानी को लेकर तंज कसा है। शोएब ने विराट कोहली के लिए कहा है कि कप्तानी के मामले में किस्मत उनका साथ नहीं देती।

कप्तान के तौर पर कोहली की किस्मत खराब

दरअसल, एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में शोएब अख्तर ने कहा कि मुझे पता है कि विराट कोहली शानदार क्रिकेटर हैं और साथ ही एक अच्छे इंसान भी हैं। लेकिन पता नहीं कुछ कारण से कप्तान का लक कोहली के फेवर में नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में भी उनकी किस्मत उनका साथ ना दें। पूर्व गेंदबाज ने कहा की 24 अक्टूबर को पूरा स्टेडियम ब्लू होने वाला है, जो कि भारतीय टीम का होगा। हालांकि, इससे पाकिस्तान टीम पर दबाव तो बनेगा लेकिन हम इसका डट कर सामना करेंगे।

वहीं, शोएब ने बताया की अगर पाकिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बना देती है, तो भारतीय टीम मुश्किल में पड़ सकती है। उन्होंने कहा, मेरे हिसाब से भारत के लिए इस मैच काफी कुछ दांव पर होगा। अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन से ज्यादा बनाने में सफल रहता है तो टीम के बड़े खिलाड़ियों पर प्रेशर आ जाएगा।

बता दें भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक टी 20 वर्ल्ड कप में कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें हर बार भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है। हर बार की तरह इस बार भी दोनों टीमें पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरेंगी।

Tags

Next Story