T20 World Cup 2021: कोरोना के कारण भारत में नहीं यूएई-ओमान में होगा आयोजन, 17 अक्टूबर से आगाज

खेल। IPL 2021 के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) भी भारत के बाहर आयोजित होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई और ओमान में होने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर (T20 World Cup 2021 Start Date) से होगा और इसका फाइनल मैच (T20 World Cup 2021 Final) 14 नवंबर को खेला जाएगा। बता दें आईपीएल 2021 का फाइनल 15 अक्टूबर को होना है मतलब इस टूर्नामेंट के खत्म होने के महज 2 दिन बाद ही टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा।
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप दो दौर में खेला जाएगा। पहला दौर यूएई और ओमान में आयोजित होगा। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, 'राउंड 1 में 12 मैच होंगे जिसमें 8 टीमों के बीच भिड़ंत होगी। जिसके बाद 8 में से 4 टीमें सुपर 12 के लिए क्वालिफाई करेंगी। सुपर 12 के लिए बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पपुआ न्यू गिनी की टीमें आपस में भिड़ने वाली हैं।'
सुपर 12 राउंड में होंगे 30 मैच
रिपोर्ट के मुताबिक सुपर 12 दौर में कुल 30 मैच होंगे। इस दौर का आगाज 24 अक्टूबर से होगा। सुपर 12 राउंड में 6-6 टीमें दो अलग ग्रुप में बंटेंगी। सुपर 12 के मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे, मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में होंगे सुपर 12 के बाद 3 प्लेऑफ मैच, 2 सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा।
बता दें एक जून को आईसीसी ने बीसीसीआई को टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन के मुद्दे पर फैसला करने के लिए जून के अंत तक का समय दिया था। लेकिन भारत में कोरोना वायरस का कहर देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना मुश्किल है। इसके अलावा आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज भी यूएई में ही हो रहा है। ऐसे में यूएई ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए सबसे उपयुक्त स्थान माना जा रहा है। अब टी20 वर्ल्ड कप भी यूएई में हो रहा है तो ऐसे में कई बड़े देश अपने बड़े खिलाड़ियों को छोटी सीरीज की बजाए आईपीएल में खेलने के लिए भेज सकते हैं। इस उनके खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप से पहले परिस्थितियों में ढलने में मदद मिल सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS