T20 World Cup की प्राइज मनी का ऐलान, खिताब जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़

T20 World Cup की प्राइज मनी का ऐलान, खिताब जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़
X
आईसीसी ने टी20 वर्ल्डकप की प्राइज मनी का ऐलान भी कर दिया है। जो भी टीम टूर्नामेंट का खिताब जीतेगी उसे 1.6 मिलियन यानी लगभग 12 करोड़ और रनरअप रहने वाली टीम को 8 लाख डॉलर (6 करोड़) मिलेंगे।

खेल। 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World Cup 2021) का आयोजन यूएई (UAE) और ओमान (Oman) की धरती पर होगा। वहीं इसी क्रम में आईसीसी (ICC) ने टी20 वर्ल्डकप की प्राइज मनी का ऐलान भी कर दिया है। जो भी टीम टूर्नामेंट का खिताब जीतेगी उसे 1.6 मिलियन यानी लगभग 12 करोड़ और रनरअप रहने वाली टीम को 8 लाख डॉलर (6 करोड़) मिलेंगे।

वहीं टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली टीम को लगभग 3 करोड़ की प्राइज मनी मिलेगी। इसके साथ ही आईसीसी सुपर 12 स्टेज में हर मुकाबला जीतने पर टीमों को बोनस भी दिया। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। इसके बाद 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से और 3 नवंबर को अफगानिस्तान से भारत का मुकाबला होगा।

बता दें कि, इस बार टी20 विश्व कप की मेजबानी भारत कर रहा है। वहीं विराट कोहली की अगुवाई में टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। सिलेक्टर्स ने इस बार अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी है। लेकिन शिखर धवन और युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को विश्व कप की टीम में शामिल नहीं किया गया है।

Tags

Next Story