T20 World Cup: इंडिया टीम हुई टूर्नामेंट से बाहर, Semi Final में पहुंची ये 4 टीमें, जानें कौन-किससे भिड़ेगी

खेल। न्यूजीलैंड (New Zealand) और पाकिस्तान (Pakistan) की जीत के बाद 4 टीमों का सेमी फाइनल खेलना तय हो चुका है। टी-20 विश्व कप 2021 का सफर बड़ा ही रोमांचकारी रहा। सभी टीम ने अपना बेस्ट दिया। 7 नवंबर को हुए 2 मुकाबलों में जहां न्यूजीलैंड का सामना अफगानिस्तान के साथ हुआ तो वहीं पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का सामना स्कॉटलैंड से हुआ। न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। पाकिस्तान टीम ने भी ग्रुप-2 में अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में कदम रख लिया है। ग्रुप-1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहले ही कदम रख चुकी हैं। अब देखना ये होगा कि सेमीफाइनल और फाइनल में ये सभी टीमें किस प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं।
इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड
ग्रुप-1 में शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड ने अपने खेले गए 5 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज की है और इंग्लैंड को अपना सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ खेलना है। यह मुकाबला शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium में 10 नवंबर को खेला जाएगा। अफगानिस्तान को करारी मात देने के बाद कीवी टीम ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है। दोनों ही टीमों का सफर बेहद शानदार रहा। इस सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया
टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान का इस साल शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। पाकिस्तान ने अपने खेले गए सभी मुकाबलों में धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। 11 नवंबर को पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में होगा। बता दें कि ग्रुप-2 में अपने सभी मैच जीतने के बाद पाकिस्तान पहले नंबर पर मौजूद है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान को हलके में नहीं लेगी, इस मुकाबले में भी दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS