T20 World Cup 2021: इस बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने पर भड़के Shoaib Akhtar, बाबर आजम को बताया असली हकदार

T20 World Cup 2021: इस बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने पर भड़के Shoaib Akhtar, बाबर आजम को बताया असली हकदार
X
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बाबर आजम (Babar Azam ) को टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World cup 2021) में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट नही चुने जाने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

खेल। पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बाबर आजम (Babar Azam ) को टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World cup 2021) में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट नहीं चुने जाने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। रविवार को टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया।


डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेले गए अपने 7 मैचों में 48.17 की औसत और 146.70 के स्ट्राइक रेट के साथ 289 रन बनाए। वॉर्नर से ज्यादा रन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के हैं। बाबर आजम की ओर से खेले गए 6 मैचों में 60.60 की औसत और 126.25 के स्ट्राइक रेट से कुल 303 रन बनाए गये हैं। इस टूर्नामेंट में आंकड़ों के मुताबिक देखा जाए तो बाबर आजम के रन डेविड वॉर्नर से ज्यादा हैं। शोएब अख्तर का मानना है कि वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने का फैसला बिल्कुल गलत है। वही इसी पर शोएब अख्तर ने कहा कि

पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर का ट्वीट

शोएब अख्तर ने लिखा ' मुझे लगता था कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बाबर आजम को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना जाएगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ, यह बिल्कुल नाइंसाफी है।' डेविड वॉर्नर इस टूर्नामेंट से पहले फॉर्म में नहीं थे और ठीक टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने बाहर कर दिया था। डेविड वॉर्नर ने अपने 7 मैचों में 289 रन बनाए और बाबर आजम ने 6 मैचों में 303 रन बनाए। आंकड़ों के मुताबिक बाबर आजम के रन डेविड वॉर्नर से ज्यादा थे फिर भी उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट नहीं चुना गया। में इससे नाखुश हूं।

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर फाइनल मुकाबला जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली।

Tags

Next Story