T20 World Cup 2021: जीत के बाद शोएब अख्तर और हरभजन सिंह के बीच जुबानी जंग, देखें Video

खेल। भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच के बाद क्रिकेट के दिग्गजों के बीच अक्सर कहासुनी देखने को मिलती है। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भारत के हारने पर शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह को ट्रोल किया है। हालांकि, भारतीय दिग्गज ने भी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज को उसी अंदाज में जवाब दिया है। मुकाबले से पहले हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर से कहा कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ वॉकओवर कर लेना चाहिए।
हरभजन सिंह के इस कमेंट पर अब शोएब अख्तर ने एक वीडियो के माध्यम से उनपर तंज कसा है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत को हार मिलने के बाद शोएब अख्तर ने ट्वीट करके पूछा कि हरभजन अभी भी वॉकओवर चाहिए? शोएब अख्तर ने कहा हां भज्जी वॉकओवर लेना है? नहीं लेना? अच्छा चलो ठीक है, क्या कर सकते हैं यार, रिलैक्स यार, एन्जॉय द डे और बर्दाश्त करो। सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर का य़ह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Haanji? Walk over chahiye tha @harbhajan_singh ? pic.twitter.com/6XSc5cpcPp
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 24, 2021
Congratulations on your win guys. U guys played better..✅ https://t.co/x9JEN5xSfO
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 25, 2021
हरभजन सिंह ने एशिया कप में शोएब अख्तर की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई थी। इसके अलावा मैदान पर जब भी इन दोनों का सामना हुआ रोमांच अपने चरम पर रहा। बता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए महामुकाबले में पाक ने इस मैच को 10 विकेट से जीतकर भारत की आगे की राह को मुश्किल कर दिया। भारत को अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतना ही होगा। ऐसे में ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा की टीम इंडिया किस प्लेयिंग XI के साथ मैदान पर उतरेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS