T20 World cup 2021 के लिए श्रीलंका ने किया 15 सदस्यी टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

T20 World cup 2021 के लिए श्रीलंका ने किया 15 सदस्यी टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
X
टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान हो गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दासुन शनाका को टीम की कमान सौंपी है।

खेल। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup 2020) के लिए श्रीलंका टीम (Sri Lanka team) का ऐलान हो गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket) ने दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को टीम की कमान सौंपी है। वहीं 18 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ पहले दौर के ग्रुप ए में श्रीलंका अबू धाबी में अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

वहीं 15 सदस्यी टीम में निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणथिलाका को शामिल नहीं किया गया है। दरअसल जुलाई में इंग्लैंड के दौरे के दौरान इन खिलाड़ियों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ा था जिस कारण इन्हें एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।

इसके साथ ही टीम में 21 साल के ऑफ स्पिनर महेश थेक्षाना को टीम में जगह दी गई है। बता दें कि महेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया है। इस दौरान उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए हैं। साथ ही वानिंदु हसरंगा को भी जगह मिली है। इनके अलावा जयविक्रेमा टीम में एकमात्र अनकैप्ड सदस्य हैं। तेज विभाग की कमान सीमर नुवान प्रदीप और ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने के साथ दुष्मंथा चमीरा करेंगे।

श्रीलंका टीम- दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, कुसल जनीथ परेरा, दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, वनिंदु हसरंगा, कामिन्दु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, नुवान प्रदीप, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रे, प्रवीण जयविक्रे दीक्षाना।

रिजर्व खिलाड़ी- लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, अकिला धनंजय, पुलिना थरंगा।

Tags

Next Story