स्टीव स्मिथ का बयान, कहा- टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है भारत

खेल। हाल ही में आईपीएल 2021 (IPL 2021) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) कि और से खेले स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का मानना है कि टीम इंडिया (Team India) टी 20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) जीतने की प्रबल दावेदार है। स्टीव स्मिथ ने कहा कि पिछले दो वॉर्म-अप मैचो में इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हराकर भारतीय टीम को खिताब का दावेदार माना जा रहा है। स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम शानदार है और सभी खिलाड़ियों को यूएई के मैदानों पर खेलने का अनुभव है क्योंकि सभी खिलाड़ियों ने हाल में आईपीएल में हिस्सा लिया था।
वहीं स्मिथ ने भारतीय टीम के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में 48 गेंद पर 57 रनों की पारी खेली थी। जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवा कर 152 रन बनाए। जबकि भारतीय टीम ने सिर्फ 17.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य को आसानी हासिल कर लिया।
भारत की तारीफ करते हुए स्मिथ ने कहा कि भारतीय टीम एक शानदार टीम में से एक हैं। उनके पास सभी तरह के खिलाड़ी मौजूद हैं। पिछले दो महीनो से (यूएई) के मैदानों पर सभी खिलाड़ी इस कंडीशन में (आईपीएल) खेल रहे हैं। तो अभी तक वह इसके आदी हो चुके होंगे। स्मिथ ने कहा हमारे शुरुआती तीन ओवर में 3 विकेट गंवा देने के बाद खेल में वापसी करना आसान नहीं होती है। स्टीव स्मिथ ने अपने खेल प्रदर्शन को लेकर कहा की मुझे ऐसा लगा कि बॉल बैट पर अच्छे से आ रही है, मैंने IPL में ज्यादा मैच नहीं खेले, लेकिन नेट्स पर काफी समय बिताया और कंडीशन्स में ढलने की कोशिश की, जो मेरे लिए अच्छा रहा और यह नेट्स पर बिताया समय टी20 वर्ल्ड कप के मैचों में काफी सहायता पू्र्ण रह सकता है।
साथ ही उन्होंने बताया की टीम इंडिया की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के चलते प्रैक्टिस मैच में केएल राहुल ने 39, रोहित शर्मा ने 60, सूर्यकुमार यादव ने नॉटआउट 38 और हार्दिक पांड्या ने नॉटआउट 14 रनों की पारी खेली। भारत को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS