इस दिग्गज पूर्व क्रिकेटर ने बताया, अगले दो T20 वर्ल्डकप के लिए किसे बनाए कप्तान?

खेल। आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) टी20 क्रिकेट की कप्तानी को छोड़ देंगे। वह पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं। हालांकि, अबतक बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 टीम के लिए नए कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है। लेकिन पहले से ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
ऐसी स्थिति में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सुझाव दिया है कि विराट कोहली की जगह सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अगले दो वर्ल्डकप में भारतीय टीम का नेतृत्व करें। दरअसल पूर्व दिग्गज ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा कि मैं अगले दो वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को कप्तान के तौर पर देख रहा हूं। वह 2017 से ही कोहली के साथ सीमित ओवरों की टीम में उपकप्तान हैं। साथ ही गावस्कर ने कहा कि आप कह सकते हैं कि वर्ल्डकप का आयोजन लगातार हो रहा है। आने वाले दो वर्ल्डकप में कप्तानी में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होने चाहिए।
गावस्कर ने कहा कि आने वाले दो वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा निश्चित तौर पर कप्तानी करने के लिए मेरी पहली पसंद होंगे। बता दें कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने 2018 में निदहास ट्रॉफ और वनडे फॉर्मेट में एशिया कप जीता था। इसके साथ ही वह आईपीएल में भी एक सफल कप्तान हैं।
वहीं उपकप्तानी के लिए गावस्कर ने केएल राहुल और ऋषभ पंत का भी नाम लिया। उन्होंने इन दोनों को सर्वश्रेष्ठ विकल्प बताया है। उन्होंने कहा कि उपकप्तानी के लिए मैं अपने दिमाग में ऋषभ पंत का नाम भी रखूंगा। क्योंकि वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की सजी धजी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS