T20 World Cup 2021 में रोहित के साथ ओपनिंग कर सकता है ये खिलाड़ी, यहां जानें पूरी डिटेल्स

खेल। आईपीएल 2021 (IPl 2021) अपने आखरी चरण में पहुंच चुका है, 15 अक्टूबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। उसके बाद टी20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World Cup 2021) का आयोजन 17 अक्टूबर से शुरु होगा। वहीं भारत के अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर से पाकिस्तान (Ind vs Pak) के खिलाफ होगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी को लेकर खुलासा हुआ है।
हालांकि ये तो साफ है कि टी20 वर्ल्डकप में रोहित शर्मा टीम की तरफ से ओपनिंग करेंगे, लेकिन उनका साथ देने के लिए कौन सा बल्लेबाज मैदान पर उतरेगा, इस पर अभी भी सवाल बना हुआ है। इससे पहले कई मुकाबलों में कप्तान कोहली रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर चुके हैं, ऐसे में उनको लेकर कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन इस सब के बीच आईपीएल 2021 के मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने आखिरी मुकाबले में अपनी पारी से नई उम्मीदें जगाई हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के बाद ईशान किशन ने कहा कि विराट भाई ने बताया कि टीम में तुम्हें एक ओपनर के तौर पर देखा जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो मैं ओपनिंग करना पसंद करता हूं। लेकिन वर्ल्डकप जैसे लेवल के लिए मैं तैयार हूं।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनर के तौर पर कप्तान विराट कोहली के नाम की संभावनाएं थीं। कोहली के अलावा केएल राहुल भी विश्व कप की टीम का हिस्सा हैं, जो ओपनर ही हैं। मौजूदा समय में केएल राहुल भी काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में टीम के सामने ओपनिंग की चुनौती होगी।
टी20 वर्ल्डकप के लिए 15 सदस्यीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रवि अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS